जेएनयू प्रदर्शन : छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नयी दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा प्रशासनिक ब्लॉक का घेराव करने और कई घंटों तक विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भवन के बाहर जाने से रोकने की घटना के एक दिन बाद आज दिल्ली पुलिस ने विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की. उपस्थिति अनिवार्य करने के आदेश से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 11:44 AM

नयी दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा प्रशासनिक ब्लॉक का घेराव करने और कई घंटों तक विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भवन के बाहर जाने से रोकने की घटना के एक दिन बाद आज दिल्ली पुलिस ने विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की. उपस्थिति अनिवार्य करने के आदेश से संबधित मुद्दों पर चर्चा को लेकर कुलपति से मुलाकात नहीं होने से नाराज कुछ छात्रों ने कल जेएनयू प्रशासनिक ब्लॉक का घेराव किया था.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो रेक्टरों को प्रशासनिक ब्लॉक में गलत तरीके से रोके रखने के आरोप में जेएनयू छात्रों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा, अधिकारियों की ओर से दर्ज कराई गई दो अलग अलग शिकायतों के आधार पर वसंत कुंज उत्तर पुलिस थाने दो प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं.

इन दो एफआईआर के अलावा पुलिस ने प्रशासनिक भवन के पास सड़क जाम करने को लेकर भी छात्रों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है. प्रदर्शनकारी छात्र विश्वविद्यालय में अनिवार्य उपस्थिति नियम लागू किये जाने का विरोध कर रहे थे. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि इन प्राथमिकियों में कितने छात्रों के नाम दर्ज किए गए हैं

Next Article

Exit mobile version