चुनावों में भाजपा को पटखनी देने की खातिर कांग्रेस ने खींच दिया खाका
नयी दिल्ली : देश में होने वाले तीन लोकसभा आैर विधानसभा सीटों के साथ ही देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में सत्तासीन भाजपा को पटखनी देने को लेकर कांग्रेस ने खाका खींच दिया है. शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में हुर्इ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में आगामी उपचुनावों आैर […]
नयी दिल्ली : देश में होने वाले तीन लोकसभा आैर विधानसभा सीटों के साथ ही देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में सत्तासीन भाजपा को पटखनी देने को लेकर कांग्रेस ने खाका खींच दिया है. शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में हुर्इ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में आगामी उपचुनावों आैर राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गयी. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताआें की आेर से यह तय किया है कि इन चुनावों के दौरान पार्टी युवाआें की बेरोजगारी, किसानों की समस्याआें आैर देश में बढ़ती बेकारी जैसे मुद्दों को जनता के समक्ष पेश किया जायेगा.
इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गये, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खेली होली, बोले – मोदी को देंगे कड़ी टक्कर
इसके साथ ही सूत्रों की आेर से यह भी बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी के पूर्ण अधिवेशन के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के मसले पर भी स्टीयरिंग कमेटी की पहली बैठक में चर्चा की. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) को भंग करने के बाद इस स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई अन्य नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की.
CWC को भंग कर बनायी गयी है स्टीयरिंग कमेटी
राहुल ने सीडब्ल्यूसी को भंग कर 34 सदस्यीय एक स्टीयरिंग कमेटी बनायी थी, ताकि नई सीडब्ल्यूसी के गठन तक वह इसकी जगह काम कर सके. कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन पांच मार्च से पहले आयोजित किये जाने की संभावना है. पांच मार्च को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत भी हो रही है. पूर्ण अधिवेशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सभी प्रतिनिधि शामिल होंगे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजशेखरन आैर मोहसीना किदवर्इ को बनाया आमंत्रित सदस्य
भंग की गयी सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्य नयी कमेटी का हिस्सा हैं, जबकि अमरिंदर सिंह, विलास मुत्तेमवार, आरके धवन, शिवाजीराव देशमुख, एमवी राजशेखरन और मोहसीना किदवई जैसे स्थायी आमंत्रित सदस्यों और सभी विशेष आमंत्रित सदस्यों को नए पैनल में जगह नहीं मिली है. पार्टी के संविधान के अनुसार, 25 सदस्यीय सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस अध्यक्ष एवं कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष के अलावा 12 निर्वाचित सदस्य और 11 मनोनीत सदस्य होते हैं. सीडब्ल्यूसी के नये सदस्यों को पूर्ण अधिवेशन में या उसके बाद चुना जायेगा.
बैठक से निकल राहुल ने किया पीएम पर वार
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के बारे में गुर तो सीखा रहे हें, लेकिन उन्होंने अभी तक यह नहीं कहा कि नीरव मोदी की धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार कौन है. उन्होंने इस बात को भी उठाया कि वह जो पैसा लेकर भागा है, वह पैसा जनता की गाढ़ी कमार्इ है. उन्होंने कहा कि बैंकों में जमा पैसा जनता की गाढ़ी कमार्इ है आैर जनता अपनी कमार्इ को बैंकों में रखती है.