मोदी सरकार से खफा चंद्रबाबू नायडू ने दी चुनौती, कहा- केंद्रीय सहायता पर बहस करने आैर बलिदान देने को तैयार

अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि राज्य के विभाजन के बाद प्रदेश को मिली केंद्रीय सहायता पर बहस करने तथा तेलुगु लोगों के हितों के लिए वह ‘कोई भी बलिदान’ देने को तैयार हैं. नायडू ने कहा कि यह केंद्र सरकार और आंध्र प्रदेश के पांच करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 9:02 PM

अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि राज्य के विभाजन के बाद प्रदेश को मिली केंद्रीय सहायता पर बहस करने तथा तेलुगु लोगों के हितों के लिए वह ‘कोई भी बलिदान’ देने को तैयार हैं. नायडू ने कहा कि यह केंद्र सरकार और आंध्र प्रदेश के पांच करोड़ लोगों से जुड़ा मसला है. पांच करोड़ लोगों की तरफ से मैं एक बार फिर मांग करता हूं कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 में किये गये सभी वादों और राज्यसभा में दिये गये सभी आश्वासन को केंद्र सरकार पूरा करे.

इसे भी पढ़ेंः विपक्षी पार्टियों की ‘उम्मीद’ क्यों बनते जा रहे हैं चंद्रबाबू नायडू

गुंटूर जिले में एक काॅलेज के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मैने (पिछले चार साल में) 29 बार दिल्ली का दौरा किया, लेकिन आम बजट में राज्य के हिस्से में कोई विशेष आवंटन नहीं किया गया है. पुनर्गठन अधिनियम में किये गये वादे को निश्चित तौर पर पूरा करना ही होगा. केंद्र ने अभी तक राज्य के लिए जो कुछ भी किया है, उस पर मैं बहस के लिए तैयार हूं.

उन्होंने कहा कि जो भूल हमने नहीं की है, हमें उसके लिए सजा दी जा रही है. अगर तार्किक तरीके से राज्य का विभाजन किया जाता, तो वर्तमान समस्याएं उठती ही नहीं. हम न्याय मिलने तक संघर्ष करते रहेंगे. तेलुगु लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए हम किसी प्रकार का बलिदान देने को तैयार हैं. विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस पर बरसते हुए नायडू ने आरोप लगाया कि वह मौजूदा स्थिति पर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version