पीएम मोदी आज करेंगे भाजपा के नये मुख्यालय का उद‍्घाटन

नयी दिल्ली : अब भाजपा मुख्यालय का पता 11, अशोक रोड की बजाय 6, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग होगा. लगभग 34 साल पहले अजमेरी गेट से 11, अशोक रोड के बाद पार्टी के मुख्यालय का पता एक बार फिर बदल जायेगा. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये दफ्तर का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2018 12:55 AM

नयी दिल्ली : अब भाजपा मुख्यालय का पता 11, अशोक रोड की बजाय 6, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग होगा. लगभग 34 साल पहले अजमेरी गेट से 11, अशोक रोड के बाद पार्टी के मुख्यालय का पता एक बार फिर बदल जायेगा. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये दफ्तर का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज के अलावा तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. नया दफ्तर तीन एकड़ में फैला हुआ है

और इस पांच मंजिला इमारत में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. वास्तु शास्त्र का ध्यान रखते हुए अध्यक्ष का कार्यालय पांचवीं मंजिल पर तैयार किया गया है. ग्राउंड फ्लोर पर भाजपा और जनसंघ से जुड़े महापुरुषों की प्रतिमाएं लगायी गयी हैं.

70 कमरे और 400 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था वाले इस भवन में सौर ऊर्जा और वाटर हारवेस्टिंग की व्यवस्था भी है. ग्राउंड फ्लोर पर प्रवक्ताओं के अलग-अलग कमरे होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 अगस्त, 2016 को इसकी आधारशिला रखी थी.

कांग्रेस का भी दफ्तर बदलेगा
सुप्रीम कोर्ट ने एक दशक पहले सभी पार्टियों का दफ्तर लुटियंस जोन से हटाने का आदेश दिया था. कांग्रेस को भी दीनदयाल मार्ग पर ही प्लॉट आवंटित किया गया है, लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version