चेन्नई : दो दिग्गज फिल्म एक्टर रजनीकांत व कमल हसन तमिलनाडु की राजनीति में बड़े उलट-फेर के लिए साथ आ सकते हैं. आज दोनों की मुलाकात से इस बात को एक बार फिर बल मिला है. रजनीकांत के आवास पर आज कमल हसन ने उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद रजनीकांत ने मीडिया से कहा – कमल तमिलनाडु की जनता की सेवा करना चाहते हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें सफलता मिले. वे राजनीति में नाम और पैसे के लिएनहीं आ रहे हैं, बल्कि राज्य की जनता की सेवा के लिए ऐसा कर रहे हैं.
Kamal (Haasan) wants to serve the people of Tamil Nadu. I pray to God that he attains success. He has not entered politics for fame or money but only to serve people of the state: Rajinikanth, after Kamal Haasan met him at his residence in Chennai pic.twitter.com/Q3sVsZ9q9s
— ANI (@ANI) February 18, 2018
वहीं, कमल हसन ने कहा – यह शिष्टाचार मुलाकात थी, न कि राजनीतिक मुलाकात. मैं उनके पास अपनी राजनीतिक यात्राओं के बारे में बताने आया था. उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं. मीडिया के इस सवाल पर कि क्या वे और रजनीकांत चुनावी गंठबंधन करेंगे, कमल हसन ने कहा – इसके बारे में सिर्फ समय ही बतायेगा.
Only time will tell: Kamal Haasan on being asked if Rajinikanth and he are entering into an alliance pic.twitter.com/3E0x813XZU
— ANI (@ANI) February 18, 2018
कमल हसन और रजनीकांत की इससे पहले भी मुलाकात हुई है. भाजपा दक्षिण में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए इस प्रयास में थी कि रजनीकांत उससे जुड़े लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है. दक्षिण में कई फिल्मी स्टार राजनीति में प्रभावी रहे हैं. ऐसे में रजनीकांत व कमल हसन के साथ आने से बड़े उलट-फेर तमिलनाडु में हो सकता है. वहां की दोनों बड़ी पार्टियां अन्नाद्रमुक व द्रमुक नेतृत्व को लेकर कई स्तर पर चुनौतियों से गुजर रही हैं. कमल हसन के बयान से यह संकेत मिला है कि वे राज्य का दौरा करेंगे और संभव है यह एक साल बाद हाेने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पहली परीक्षा हो.
पढ़ें यह खबर :