ब्वॉयफ्रेंड से हुआ झगड़ा, गर्लफ्रेंड ने वीडियो कॉल के दौरान लगा ली फांसी
हैदराबाद : अपने ब्वॉयफ्रेंड से वीडियो कॉल में बात करते हुए लड़की ने हॉस्टेल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार को यह हादसा कोमपल्ली हैदराबाद में हुआ. इस हादसे के बाद उस लड़की के कॉलेज और हॉस्टेल के छात्र हैरान हैं. 24 साल की हनीशा चौधरी आंध्र प्रेदश के अनंतपुरा जिले की […]
हैदराबाद : अपने ब्वॉयफ्रेंड से वीडियो कॉल में बात करते हुए लड़की ने हॉस्टेल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार को यह हादसा कोमपल्ली हैदराबाद में हुआ. इस हादसे के बाद उस लड़की के कॉलेज और हॉस्टेल के छात्र हैरान हैं. 24 साल की हनीशा चौधरी आंध्र प्रेदश के अनंतपुरा जिले की रहने वाली थी. पढ़ाई के लिए वह हैदराबाद आयी थी. शिवास्विनी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं.
अपने ब्वॉयफ्रेंड दक्षित पटेल से बात करते हुए उन्होंने यह हैरान करने वाला फैसला ले लिया. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ और क्यों हनीशा ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. पुलिस ने कहा, हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं फिलहाल हमें यह पता नहीं है कि जब लड़की ने आत्महत्या की उस वक्त वीडियो कॉल ऑन था या नहीं. हमने उसके कुछ दोस्तों से पूछताछ की है उन्होंने बताया कि उसने पहले ही हमसे कहा था कि वह आत्महत्या कर लेगी. कुछ दोस्तों का दावा है कि उन्होंने हनीशा को आत्महत्या करते हुए देखा.
दीक्षित पटेल औऱ हनीशा का संबंध बहुत पुराना है. दोनों के बीच शादी में जाने को लेकर बहस शुरू हुई. बहस झगड़े में बदली और हनीशा ने इतना बड़ा फैसला ले लिया. अपनी गर्लफ्रेंड को आत्महत्या करता देख पटेल हॉस्टेल की तरफ भागा. उसे अस्पताल ले गया लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. हनीशा के परिवार वाले ने इस मामले में शिकायत दर्ज करायी है. इस पूरे मामले की जांच जारी है.