नीरव मोदी को उसके पापों का फल जरूर मिलेगा : बाबा रामदेव
नयी दिल्ली : बाबा रामदेव ने पीएनबी घोटाला मामले में नीरव मोदी पर निशाना साधा है और लोगों को आश्वस्त किया है कि मोदी सरकार नीरव मोदी को उसके असली ठिकाने तक पहुंचायेगी. आज मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि ललित मोदी हो या नीरव मोदी जो भी ऐसे शर्मनाक कार्य […]
नयी दिल्ली : बाबा रामदेव ने पीएनबी घोटाला मामले में नीरव मोदी पर निशाना साधा है और लोगों को आश्वस्त किया है कि मोदी सरकार नीरव मोदी को उसके असली ठिकाने तक पहुंचायेगी.
Lalit Modi ho ya Nirav Modi jo bhi aisa sharmnaak kaam karta hai, woh desh ko sharmsaar karne waali baat hai. Log ghotaale karke desh ko badnaam karte hain. Modi sarkaar iss Nirav Modi ko uske asli thikaane tak pahonchayegi.Uske paapon ka phal usko milega: Ramdev on #NiravModi pic.twitter.com/yOGedbyctb
— ANI (@ANI) February 19, 2018
आज मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि ललित मोदी हो या नीरव मोदी जो भी ऐसे शर्मनाक कार्य करता है, वह देश को शर्मसार करता है. लोग घोटाले करके देश को बदनाम करते हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार इस नीरव मोदी को उसके असली ठिकाने तक पहुंचा देगी. उसके पापों का फल उसे जरूर मिलेगा.