मैसूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में दो दिवसीय दौरे पर हैं. मैसूर में पीएम मोदी ने आज कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मौजूदा खराब हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, अबतक कई हजार परिवार है जो 18वीं सदी में रह रहे हैं. लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है. एक ही परिवार ने इतने सालों तक राज किया है.
केंद्र की योजनाओं को रोकने के लिए सरकार दिवार की तरह खड़ी है. इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, पीयूष गोयल समेत कई लोग मौजूद है. बीएस येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री के काम की तारीफ करते हुए, हमसफर एक्सप्रेस और हाइवे समेत कर्नाटक के विकास के लिए आभार जताया. इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
येदियुरप्पा को पार्टी के चेहरे के रूप में घोषित कर दिया है. मोदी का ये 15 दिन में दूसरा कर्नाटक दौरा है. 4 फरवरी को बेंगलुरू भी गए थे. यहां से पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 2022 में एक परिवार ऐसा ना हो जिसका रहने के लिए घर ना हो. मोदी ने लोगों से पूछा, आपको कैसी सरकार चाहिए. मिशन या कमीशन वाली. आप तय कर लीजिए आपको इन सब से मुक्ति चाहिए या नहीं चाहिए. ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए. अगर एक बार मैसूर बीड़ा उठा ले तो इन्हें सजा जरूर मिलेगी. यहा से लोग गये हैं इसलिए आप पर कलंक लग जाता है.
प्रधानमंत्री ने की घोषणा
We would also build a world class satellite station for Mysuru & more than Rs 800 Crore would be spent on it. This will be a modern railway station: PM Narendra Modi in Musuru pic.twitter.com/WXq50D50c5
— ANI (@ANI) February 19, 2018
* बेंगलोर – मैसूर हाइवे छह लेन में बनेगा- एक हजार 70 किलोमीटर का हाइवे छह लेन शुरू होगा. दो हिस्सों में काम शुरू होगा. इस योजना के तहज आने वाले वक्त में बेंगलोर और मैसूर को लाभ होगा
* ट्रेनों के बढ़ते आवागमन के लिए नया सैटेलाइट रेलवे स्टेशन बनायेंगे. नया सेटेलाइट स्टेशन में करीब 800 करोड़ से ज्यादा खर्च होगा. यह मोर्डन रेलवे स्टेशन होगा. आज 76 ट्रेन मैसूर स्टेशन पर आती है. इसके बनने के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी.
इस मंच से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, यहां जितनी दिन सरकार रहेगी उतना ही नुकसान है. मैं यहां के मुख्यमंत्री से आग्रह पूर्वक कहना चाहूंगा आपकी पार्टी कर्नाटक और दिल्ली में भी 70 से 80 फीसद वक्त राज किया है. आज जो आप मांग कर रहे हैं. आज जोे कर्नाटक में सरकार बांटने का काम कर रही है. इन चीजों में अगर विश्वास था तो चुपचाप क्यों रहे. आज उन्हें यह वादा करना शोभा देता है. यह समाज को बांटने की कोशिश है.