नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब नेशनल बैंक :पीएनबी: के 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर हमला बोला.उन्होंने इस मामले में मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब हीरा कारोबारी नीरव मोदी शराब व्यवसायी विजय माल्या की तरह देश से भाग रहा था, उस समय ‘देश का चौकीदार’ कहां था.गांधी ने मोदी द्वारा चुनावी रैलियों में खुद को देश का चौकीदार बताने तथा ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ के वादे पर भी तंज कसा.कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया ने कि पूरा देश उनकी चुप्पी का रहस्य जानना चाहता है.
पहले ललित फिर माल्या
अब नीरव भी हुआ फरार
कहाँ है 'न खाऊँगा, न खाने दूँगा' कहने वाला देश का चौकीदार?साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार
उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए
वो किसके हैं वफादार#ModiRobsIndia— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 19, 2018