भारतीय रेलवे ने महिलाओं को दी ‘गांधी नगर स्टेशन ’ की पूरी कमान

जयपुर : महिला सशक्तीकरण की दिशा में उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर मंडल के गांधीनगर स्टेशन को संपूर्ण रूप से महिला संचालित स्टेशन बनाया है. जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर स्थित जयपुर का यह महत्वपूर्ण स्टेशन है. यहां से प्रतिदिन लगभग 50 रेलगाड़ियां गुजरती है, जिनमें से 25 रेलगाड़ियां यहां रूकती हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 11:03 AM


जयपुर :
महिला सशक्तीकरण की दिशा में उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर मंडल के गांधीनगर स्टेशन को संपूर्ण रूप से महिला संचालित स्टेशन बनाया है. जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर स्थित जयपुर का यह महत्वपूर्ण स्टेशन है. यहां से प्रतिदिन लगभग 50 रेलगाड़ियां गुजरती है, जिनमें से 25 रेलगाड़ियां यहां रूकती हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन बताया कि लगभग सात हजार यात्री प्रतिदिन गांधीनगर स्टेशन से आवाजाही करते हैं.

इस स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर पांइन्ट्स मैन तक 32 महिला कर्मचारी को पदस्थ किया गया है. उन्होंने बताया कि गांधीनगर स्टेशन के आसपास अनेक कॉलेज तथा कोचिंग सेंटर होने के कारण यहां आने वाले यात्रियों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा महिलाएं हैं. महिला कर्मचारियों को पूर्ण आत्मविश्वास से कार्य करने के लिए खास प्रशिक्षण दिया गया है. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर सीसीटीवी लगाये गये है, जिससे स्टेशन स्थित थाने में रियल टाइम मानिटरिंग हो सके.

Next Article

Exit mobile version