13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरव मोदी मामले में 23 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पंजाब नेशनल बैंक के अंदर नहीं था तालमेल

नयी दिल्ली/मुंबई : साढ़े ग्यारह हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के कारनामों के खुलासे के बाद लगातार देश भर में उससे जुड़े विभिन्न ठिकानों पर जांच एजेंसियां छापेमारी कर रही हैं. नीरव मोदी ने कहा है कि पंजाब नेशनल बैंक ने उसके मामले को सार्वजनिक कर उससे बकाया […]

नयी दिल्ली/मुंबई : साढ़े ग्यारह हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के कारनामों के खुलासे के बाद लगातार देश भर में उससे जुड़े विभिन्न ठिकानों पर जांच एजेंसियां छापेमारी कर रही हैं. नीरव मोदी ने कहा है कि पंजाब नेशनल बैंक ने उसके मामले को सार्वजनिक कर उससे बकाया पैसे वसूलने के सारे रास्ते बंद कर दिये हैं. वहीं, उसके वकील विजय अग्रवाल ने आज न्यूज एजेंसी एएनआइ को कहा है कि 2जी स्पेक्ट्रम स्कैम व बोफोर्स के तरह यह केस भी खत्म हो जायेगा. उन्होंने कहा है कि जांच एजेंसियां मीडिया के बीच शोर कर रही हैं पर वे कानून के अनुसार कोर्ट में इसे साबित नहीं कर सकते हैं. विजय अग्रवाल ने कहा, वे इस बात के लिए आश्वस्त हैं कि नीरव मोदी दोषी साबित नहीं हो पायेंगे.

उधर, सुप्रीम कोर्ट पीएनबी घोटाले के संबंध में दायर की गयी याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 23 फरवरी को करेगा. उच्चतम न्यायालय ने 11,500 करोड़रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में एसआइटी जांच और अन्य राहत से जुड़ी एक जनहित याचिका को शुक्रवार को सुनवाई के लिए स्वीकार किया है.

वहीं, पीएनबी व गीतांजलि ज्वेलरी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक व गीतांजलि ज्वेलरी के 30 कर्मचारी सीबीआइ हेडक्वार्टर पहुंचे हैं. जांच में यह पता चल रहा है कि बैंक के अलग-अलग डिपार्टमेंट में तालमेल का अभाव था. एक डिवीजन के कामकाज की जानकारी दूसरे डिपार्टमेंट को नहीं होती थी.

कल केंद्रीय सतर्कता आयोग ने भी पीएनबी घोटाले को लेकर पीएनबी के अफसरों के साथ बैठक की थी. बैंक में एक तय समय से अधिक समय तक पदस्थापित अफसरों का ट्रांसफर करने की भी सलाह दी गयी है.

पढ़ें यह खबर :

PNB घोटाले से बैंकों के खाताधारकों के उड़े हैं होश, मगर आपके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें