केजरीवाल के घर पर दिल्ली के मुख्य सचिव से बदसलूकी,गृहमंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर शाम की बैठक में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से बदसलूकी हुई. अंशु प्रकाश ने शारीरिक उत्पीड़न ( धक्कामुक्की) का आरोप लगाया तो दिल्ली सरकार इस मामले में अपना पक्ष रख रही है. कांग्रेस- भाजपा समेत दूसरी पार्टियां इस घटना की निंदा कर रही है. अब […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर शाम की बैठक में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से बदसलूकी हुई. अंशु प्रकाश ने शारीरिक उत्पीड़न ( धक्कामुक्की) का आरोप लगाया तो दिल्ली सरकार इस मामले में अपना पक्ष रख रही है.
Till action is not taken we are not going to resume work. Today we will take out a candle march at Rajghat in protest. HM has said he has asked for a report: DN Singh, Delhi Administrative Subordinate Services President on alleged assault of Delhi Chief Secy Anshu Prakash pic.twitter.com/VJ63U65Xw1
— ANI (@ANI) February 20, 2018
कांग्रेस- भाजपा समेत दूसरी पार्टियां इस घटना की निंदा कर रही है. अब इस मामले में केंद्र सरकार ने दखल देते हुए पूरी रिपोर्ट मांगी है. इस घटना के बाद अधिकारी हड़ताल पर चले गये. अधिकारियों ने मांग की है कि जबतक आरोपी विधायक पर कार्रवाई नहीं की जाती तबतक हम हड़ताल पर रहेंगे दफ्तर जायेंगे लेकिन काम नहीं करेंगे.
I am deeply pained by the happenings involving the Chief Secretary of the Delhi Government. The civil servants should be allowed to work with dignity and without fear.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 20, 2018
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी की घटना से दुखी हूं. अधिकारियों को अपना काम पूरी ईमानदारी से और निडरता से करने की आजादी होनी चाहिए. गृहमंत्रालय ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट उपराज्यपाल से मांगी है. न्याया होगा . अधिकारियों के दल ने मुझसे मुलाकात की और इस मामले में कार्रवाई की अपील की है
अगर मुख्य सचिव पर इस तरह हमले हो सकते हैं, तो आम अधिकारियों का क्या होगा ?. मुख्य सचिव उपराज्यपाल से मिले और सारी बात बतायी. दूसरी तरफ आइएएस एसोसिएशन भी हड़ताल के बाद आगे की रणनीति पर बैठक कर रहा है. भाजपा ने इस मामले में आम आदमी पार्टी की आलोचना की है.
सत्ता के नशा में चूर अरविंद केजरीवाल के विधायकों ने कल रात चीफ़ सेक्रेटेरी पर मुख्यमंत्री निकास पर हमला किया। यह घटना अत्यंत निंदनीय है। https://t.co/qHdNHCfcb1
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 20, 2018
एसोसिएशन अरविंद केजरीवाल और दो विधायकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग पर अड़ा है. आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा, जो भी अफसर कल इस बैठक में शामिल हुए थे वह जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुन रहे थे. हमने अपनी बात रखने की कोशिश की है. हम पर लगाये जा रहे आरोप बेकार हैं और उपराज्यपाल के इशारे पर आरोप लगाये जा रहे हैं.
Met LG & put forward our concerns. Chief Secy was called for a meeting late at night; CM, Dy CM & MLAs were there, when CS reached he was roughed up. Since few years such things have been happening, officers have been insulted & humiliated: Manisha Saxena, IAS Assoc. Secy #Delhi pic.twitter.com/F3ELUZkO0T
— ANI (@ANI) February 20, 2018
आम आदमी पार्टी आधार और कार्ड और राशन को लेकर शिकायत कर रही है. लगभग 2.50 लाख लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. इस मा्मले में विधायकों के सवाल पर मुख्य सचिव ने जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, मैं आपके प्रति नहीं उपराज्यपाल के प्रति जवाबदेह हूं. विधायक जनता के लिए चिंतित हैं और मुख्य सचिव के पास जवाब नहीं है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि अधिकारी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इन आरोपों पर कहा है कि अब दिल्ली में चुनाव हो सकते हैं, तो इन्हें जनता की तकलीफ नजर आ रही है. वहीं, सौरभ भारद्वाज ने भी ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है.
भाजपा नहीं चाहती की ग़रीबों को राशन मिले। इसलिए अफसरो के ज़रिए गड़बड़ कर रही है। हम भाजपा के नापाक इरादों को सफल नहीं होने देंगे। जो अफ़सर राशन ठीक से नहीं दिलवाएँगे, उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त करवाई करेंगे।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 20, 2018