नीरव मोदी के वकील ने कहा-उसका मुवक्किल देश छोड़कर क्यों भागेगा, दोष साबित नहीं होगा
नयी दिल्ली : पीएनबी धोखाधड़ी मामले के मुख्य कर्ताधर्ता और हीरा कारोबारी नीरव मोदी के वकील ने अपने मुवक्किल के देश छोड़कर भागने संबंधी रपटों पर सवाल उठाते हुए मंगलवारको कहा कि कोई भी 5000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां छोड़कर क्यों भागेगा? नीरव मोदी का प्रतिनिधित्व करनेवाले वकील विजय अग्रवाल ने कहा, ‘हर […]
नयी दिल्ली : पीएनबी धोखाधड़ी मामले के मुख्य कर्ताधर्ता और हीरा कारोबारी नीरव मोदी के वकील ने अपने मुवक्किल के देश छोड़कर भागने संबंधी रपटों पर सवाल उठाते हुए मंगलवारको कहा कि कोई भी 5000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां छोड़कर क्यों भागेगा?
नीरव मोदी का प्रतिनिधित्व करनेवाले वकील विजय अग्रवाल ने कहा, ‘हर कोई कह रहा है कि नीरव मोदी भाग गया. कोई भी 5000 से 6000 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां छोड़कर क्यों भागेगा?’ हालांकि, अग्रवाल ने इन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया कि उनके मुवक्किल नीरव मोदी अभी कहां हैं या वह भारत लौटेंगे या नहीं या लौटेंगे, तो कब लौटेंगे. वकील ने कहा, ‘मैंने मामले का अध्ययन किया है और इस मामले का हश्र भी 2जी और बोफोर्स मामले जैसा होने जा रहा है. (जांच) एजेंसियां ही मीडिया में सारा शोर-शराबा कर रही हैं. वे अदालत में कोई आरोप साबित नहीं कर पायेंगी. मुझे पूरा विश्वास है कि नीरव मोदी को दोषी करार नहीं किया जायेगा.’
अग्रवाल ने कहा, ‘हर कोई बैंक के पैसे की वसूली को लेकर चिंतित है. पहले तो ईडी को वह पैसा बैंक में जमा करवाना चाहिए जो उसने जब्त किया है. उन्होंने कहा कि चूंकि अब इस मामले में ईडी घुस गया है, तो बैंक को कोई पैसा नहीं मिलनेवाला है.’ उल्लेखनीय है कि पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी को मुख्य कर्ता-धर्ता बताया जा रहा है. सीबीआई व ईडी सहित अनेक एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं. नीरव व उसके करीबी पहले ही देश छोड़कर जा चुके हैं.