नीरव मोदी मामले में अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी को आयकर नोटिस
नयी दिल्ली : नीरव मोदी के स्वामित्ववाले एक शोरूम से कथित रूप से छह करोड़ रुपये के आभूषण खरीदने के मामले में आयकर विभाग ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता सिंघवी को नोटिस भेजकर इस खरीददारी के बारे में जानकारी मांगी है. इस बीच सिंघवी ने परिवार के खिलाफ लगाये गये […]
नयी दिल्ली : नीरव मोदी के स्वामित्ववाले एक शोरूम से कथित रूप से छह करोड़ रुपये के आभूषण खरीदने के मामले में आयकर विभाग ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता सिंघवी को नोटिस भेजकर इस खरीददारी के बारे में जानकारी मांगी है.
इस बीच सिंघवी ने परिवार के खिलाफ लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए आयकर विभाग की इस कार्रवाई को ‘परेशान करनेवाला’ करार दिया, क्योंकि उनका ताल्लुक विपक्षी दल से है. सूत्रों ने बताया कि अनीता सिंघवी को यह नोटिस आज भेजा गया है. नोटिस में अनीता से पूछा गया है कि कुछ साल पहले हुई इस खरीदारी में कितनी रकम उन्होंने नकद दी थी और कितनी रकम चेक से दी थी. आयकर विभाग को इस बात का अंदेशा है कि इसके लिए अनीता ने डेढ़ करोड़ रुपये चेक से अदा किये थे और चार करोड़ 80 लाख रुपये नकद दिये थे.
कर विभाग इस ट्रांजैक्शन और धन के स्रोत के बारे में पता करना चाहता है जो नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी के खिलाफ जारी कर वंचना की जांच का हिस्सा है. सिंघवी ने ट्वीटर के माध्यम से उनके खिलाफ लगाये गये सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि वे झूठ हैं और कानून के अनुसार वह आयकर विभाग के नोटिस का जवाब देंगे. कांग्रेस नेता ने लिखा है, ‘किसी की कंप्यूटर इंट्री के आधार पर मेरी पत्नी के खिलाफ कथित रूप से नकद आभूषण खरीद का आरोप लगाया गया है जो साक्ष्य नहीं है. एक करोड़ 56 लाख रुपये की पूरी रकम चेक से अदा की गयी है और रसीद के साथ देश के सबसे बड़े टैक्स पेयर (स्वयं सिंघवी) के साथ लेखाबद्ध है.’