जेल गये “आप” के दो विधायक, जमानत याचिका पर सुनवाई कल

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर मारपीट हुई. इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल और अमानुतल्ला खान को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इन दोनों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है. कल इनकी जमानत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 5:18 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर मारपीट हुई. इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल और अमानुतल्ला खान को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इन दोनों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है. कल इनकी जमानत याचिता पर सुनवाई होगी. जरवाल को मंगवार देर रात हिरासत में ले लिया गया था. बुधवार को दिन में विधायक अमानुतल्ला खान ने आत्मसमर्पण कर दिया था. उन्होंने जामिया नगर थाने में सरेंडर किया.

अमानतुल्ला ने पेशी के दौरान इसे भाजपा की साजिश बताया और दिल्ली सचिवालय में कर्मचारियों द्वारा एक मंत्री के साथ किये गये दुर्व्यवहार का मामला उठाया. कल आम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली सचिवालय में कर्मचारियों की बदसलूकी पर कार्रवाई की मांग की थी. अमानतुल्ला पर आरोप है कि उन्होंने व अन्य आप विधायकों ने सोमवार रात मुख्यमंत्री आवास पर विधायक के साथ धक्का-मुक्की व दुर्व्यवहार किया. वहीं, मुख्य सचिव की मेडिकल रिपोर्ट में उनके साथ दुर्व्यवहार व धक्का-मुक्की होने की बात कही गयी है.

इस मा्मले से केजरीवाल सरकार की परेशानियां बढ़ सकती है. केजरीवाल के 20 विधायकों पर तलवार लटक रही है. अब नये विवाद से अरविंद केजरीवाल की परेशानी और बढ़ गयी है. इस मामले को लेकर अधिकारी नाराज हैं. केजरीवाल के विधायक औऱ अफसरों के बीच तनातनी चल रही है. ऐसे में सरकारी काम प्रभावित हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version