कमल हासन की राजनीतिक शुरुआत पर बिफरी कांग्रेस, मोइली ने कहा जगह नहीं
चेन्नई/हैदराबाद : सुपर स्टार कमल हासन ने आज पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित घर से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की. उनके इस आयोजन को मीडिया ने व्यापक स्तर पर कवरेज दी है. तमिलनाडु की यह घटनाबुधवार की दक्षिण भारत की सबसे बड़ी घटना बन गयी. कमल हासन की राजनीतिक पारी की […]
चेन्नई/हैदराबाद : सुपर स्टार कमल हासन ने आज पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित घर से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की. उनके इस आयोजन को मीडिया ने व्यापक स्तर पर कवरेज दी है. तमिलनाडु की यह घटनाबुधवार की दक्षिण भारत की सबसे बड़ी घटना बन गयी. कमल हासन की राजनीतिक पारी की शुरुआत पर कांग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आयी है और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा माेइली ने आज हैदराबाद में कहा है कि तमिलनाडु में दिग्गज अभिनेता कमल हासन की पार्टी के विकास के लिए ज्यादा गुंजाइश नहीं है.
दक्षिण भारत की जिम्मेदारी संभाल चुके पूर्वकेंद्रीय मंत्री मोइली ने कहा कि तमिलनाडु में द्रमुक एवं अन्नाद्रमुक प्रधान क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां हैं जहां रजनीकांत भी अपनी सियासी पार्टी बनाने की योजना जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं नहीं समझता कि जब तक मुख्य धारा की इन क्षेत्रीय पार्टियों (द्रमुक और अन्नाद्रमुक) से ये तालमेल नहीं करें, अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के लिए ज्यादा गुंजाइश बची है. मोइली ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि कमल हासन की पार्टी की संभावना बहुत कम है. मैं नहीं समझता कि इन प्रधान क्षेत्रीय शक्तियों ने ज्यादा जगह छोड़ी है.’
कमल हासन के कार्यक्रम में एलइडी स्क्रीन गिरी, कोई घायल नहीं
मदुरै: अभिनेता कमल हासन की पार्टी के गठन के आयोजन स्थल पर आज वहां लगायीगयी बड़ी-सी एलइडी स्क्रीन तेज हवाओं के कारण गिर गयी. पुलिस ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. हासन के अपने राजनीतिक दल के नाम और झंडे के आगाज के पहले यह घटना हुई. जिले के ओटाकडाई में आयोजन स्थल पर पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं. इस दौरान भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी आयोजन में हिस्सा लेने वाले हैं.