ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट-भारत में चीन और भूटान से भी अधिक भ्रष्टाचार, पाकिस्तान से कम

नयी दिल्ली: दुनिया भर में भ्रष्टाचार पर निगाह रखनेवाले अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की नयी सूची में भारत को चीन व भूटान से भी नीचे रखा गया है. यानी वह इन देशों की तुलना में अधिक भ्रष्ट है. हालांकि इस मानक पर उसका प्रदर्शन पाकिस्तान व बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों से बेहतर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 8:02 PM

नयी दिल्ली: दुनिया भर में भ्रष्टाचार पर निगाह रखनेवाले अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की नयी सूची में भारत को चीन व भूटान से भी नीचे रखा गया है. यानी वह इन देशों की तुलना में अधिक भ्रष्ट है. हालांकि इस मानक पर उसका प्रदर्शन पाकिस्तान व बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों से बेहतर रहा है.

संगठन ने भ्रष्टाचार सूचकांक 2017 में भारत को 40 अंकों के साथ 81वें स्थान पर रखा है. जहां तक भारत के पड़ोसी देशों की बात की जाये तो इस सूची में पाकिस्तान को 117वें, बांग्लादेश को 143वें, म्यांमार को 130वें तथा श्रीलंका को 91वें स्थान पर रखा गया है. भारत के पड़ोसी देशों में भूटान का स्कोर सबसे अच्छा 67 अंक रहा है. वह सूची में 26वें स्थान पर है. चीन 41 अंक के साथ इस सूची में 77 वें स्थान पर है. यह सूचकांक शून्य से 100 अंक के मानक पर सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार को लेकर विशेषज्ञों व कारोबारी लोगों की राय पर आधारित है. संस्थान की ताजा रपट ग्लोबल करप्शन इंडेक्स-2017 में देश को 81वें स्थान पर रखा गया है, जबकि पिछले साल की रपट में भारत 79वें स्थान पर था.

Next Article

Exit mobile version