15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के पीएम ट्रूडो को लगाया गले, बच्चों को खूब दुलारा

नयी दिल्ली : भारत के सात दिनों के दौरे पर आये कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. ट्रूडो के भारत दौरे का आज छठा दिन है. उनका राष्ट्रपति भवन में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राष्ट्रपति भवन में ट्रूडो […]

नयी दिल्ली : भारत के सात दिनों के दौरे पर आये कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. ट्रूडो के भारत दौरे का आज छठा दिन है. उनका राष्ट्रपति भवन में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राष्ट्रपति भवन में ट्रूडो के स्वागत के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी मौजूद थे. यहां चर्चा कर दें कि पीएम ट्रूडो का भारत दौरा काफी विवादों में है. गुरुवार को खालिस्तानी आतंकी के साथ कनाडा के पीएम की पत्नी की तस्वीर आने के बाद काफी बवाल हुआ था.

राष्ट्रपति भवन के सामने जस्टिन ट्रूडो जैसे ही कार से उतरे, पीएम मोदी ने उनसे हाथ मिलाया और गले लगा लिया. ट्रूडो की पत्नी ने पीएम मोदी को नमस्ते किया और हाथ मिलाया. अब बारी थी ट्रूडो के बच्चों की, जैसा कि हम जानते हैं पीएम मोदी बच्चों से काफी दिलचस्पी से मिलते हैं. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. भारतीय प्रधान मंत्री ने ट्रूडो के तीनों बच्चों से एक-एक करके मुलाकात की और उन्हें खूब दुलारा…इस मुलाकात का वीडियो सामने आया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

इस मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर उनसे मुलाकात की उत्सुकता प्रकट करते हुए 2015 की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह ट्रूडो के साथ उनकी बच्ची का कान खींचते नजर आ रहे हैं.

मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच संबंधों को और मजूबत करने के लिए कनाडा में अपने समकक्ष जस्टिन ट्रूडो के साथ होने वाली मुलाकात को लेकर वह आशान्वित हैं. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ शुक्रवार को होने वाली मुलाकात और सभी क्षेत्रों में भारत तथा कनाडा के बीच संबंधों को और मजबूत करने के सिलसिले में होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित हूं. दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता की मैं सराहना करता हूं.’ प्रधानमंत्री हवाईअड्डे पर ट्रूडो की अगवानी करने नहीं पहुंचे जिसके बाद कनाडा में यह अटकलें लगी थीं कि कनाडा में सिख कट्टरपंथ का बढ़ना ट्रूडो की अनदेखी की वजह है. हालांकि सरकारी सूत्रों ने इन अटकलों को खारिज किया. प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार ने यहां अब तक का समय आनंद से बिताया है. उनके बच्चों जेवियर, एला ग्रेस और हाद्रियन से मुलाकात का इंतजार है.’ उन्होंने 2015 के अपने कनाडा दौरे की तस्वीर भी पोस्ट जब उन्होंने ट्रूडो और एला ग्रेस से मुलाकात की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें