शSSS…राजस्थान विधानसभा में है भूत! विधायक खौफ के साये में
जयपुर : राजस्थान विधानसभा में भूत का वास है, अरे चौंकिए नहीं ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसी मान्यता विधानसभा सदस्यों की है. इनका मानना है कि सदन में 200 सदस्यों का स्ट्रेंथ ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता है और या तो सदस्यों में से किसी की मौत हो जाती है, या वे […]
जयपुर : राजस्थान विधानसभा में भूत का वास है, अरे चौंकिए नहीं ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसी मान्यता विधानसभा सदस्यों की है. इनका मानना है कि सदन में 200 सदस्यों का स्ट्रेंथ ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता है और या तो सदस्यों में से किसी की मौत हो जाती है, या वे जेल जाते जाते हैं या फिर इस्तीफा दे देते हैं. विधायक इसके लिए बुरा आत्माओं को दोष दे रहे हैं और वे बहुत डरे हुए हैं.
सच्चाई यह है कि कई विधायकों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से शिकायत भी की है. इन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे किसी पुजारी या मौलवी को बुलाकर बुरी आत्माओं का आतंक खत्म करवायें. गुरुवार को एक पुजारी ने विधानसभा के प्रवेशद्वार पर कुछ पूजा अर्चना भी की, ताकि भूतों का आतंक खत्म हो.
मंगलवार को वर्तमान भाजपा विधायक सिंह चौहान की मौत ने विधायकों को और भी डरा दिया है. पिछले साल मंडलगढ़ की भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी की मौत स्वाइन फ्लू से हो गयी थी, वहीं बसपा के विधायक बी एल कुशवाह को हत्या के लिए जेल भेजा गया था. पिछली विधानसभा में, कांग्रेस के विधायक महिपाल मदरना, मल्लखान सिंह बिश्नोई और बाबू लाल नगर को हत्या और बलात्कार जैसे आरोपों में जेल भेज दिया गया था.
विधायकों के अंधविश्वास का कारण यह है कि विधानसभा भवन का निर्माण श्मशान भूमि को कवर करके बनाया गया है. नये विधानसभा भवन का निर्माण 1994 से 2001 के बीच में किया गया है. भाजपा के विधायक हबीबुर रहमान का कहना है कि जिस भूमि पर विधानसभा का नया भवन बना है वह पहले कब्रिस्तान के तौर पर इस्तेमाल होती थी. बच्चों का शव भी यहां जलाया जाता बुरी आत्माएं ऐसे ही जगहों पर भटकती रहती हैं.
उन्होंने कहा कि जब नये भवन का निर्माण हो रहा था, तो मैंने अपनी चिंता जतायी थी, तब कुछ मंदिरों का निर्माण किया गया था. मैंने वसुंधरा राजे से इस संबंध में बताया था और उनसे कहा कि मौलना आकर यहां जगह को शुद्ध कर सकते हैं.