रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और राहुल कोठारी की हुई पेशी, सीबीआई ने मांगी रिमांड
नयी दिल्ली : सीबीआई ने 3,695 करोड़ रूपये का ऋण अदा नहीं करने के मामले में रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल को दिल्ली की अदालत में पेश किया. सीबीआई ने कोठारी एवं उनके बेटे को लखनऊ ले जाने के लिए उनकी ट्रांजिट रिमांड मांगी है. कल सीबीआई ने रोटोमैक लोन घोटाला […]
नयी दिल्ली : सीबीआई ने 3,695 करोड़ रूपये का ऋण अदा नहीं करने के मामले में रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल को दिल्ली की अदालत में पेश किया. सीबीआई ने कोठारी एवं उनके बेटे को लखनऊ ले जाने के लिए उनकी ट्रांजिट रिमांड मांगी है.
Delhi: #RotomacPens owner #VikramKothari brought to Patiala House Court by CBI officials. pic.twitter.com/ll2oIwhlho
— ANI (@ANI) February 23, 2018
कल सीबीआई ने रोटोमैक लोन घोटाला मामले में कार्रवाई करते हुए कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने चार दिनों तब दोनों से पूछताछ की थी. गौरतलब है कि कोठारी पर 3695 करोड़ रुपये के बैंक ऋण में कथित हेराफेरी का आरोप है.