भाजपा ने केजरीवाल को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जैसी पार्टी का तानाशाह कहा
नयी दिल्ली : भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ‘लगभग एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का तानाशाही पूर्ण तरीके से चुना गया प्रमुख’ करार दिया. इससे पहले केजरीवाल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा था. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आप के 14 विधायकों की हिंसा […]
नयी दिल्ली : भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ‘लगभग एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का तानाशाही पूर्ण तरीके से चुना गया प्रमुख’ करार दिया. इससे पहले केजरीवाल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा था.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आप के 14 विधायकों की हिंसा से लेकर छेड़छाड़ और जालसाजी तथा हमला करने जैसे आरोपों में समय-समय पर हुई गिरफ्तारियों का जिक्र किया. उन्होंने मीडिया ब्रीफिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव को अपने आवास पर बुलाने का केजरीवाल का फैसला और उन पर कथित शारीरिक हमले का मामला ‘डराने-धमकाने और ठगी’ का मामला है. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मुख्यमंत्री आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायकों द्वारा शारीरिक हमले का आरोप लगाया है और इस संबंध में पार्टी के दो विधायकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आप ने दिल्ली पुलिस पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.
पात्रा ने आप द्वारा शाह पर निशाना साधने की घटना को भी निंदनीय कहा. उन्होंने कहा, ‘मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहूंगा कि अमित शाह देश तो छोड़िये, दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के उचित और लोकतांत्रिक तरीके से चुने गये अध्यक्ष हैं. आप एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जैसी पार्टी के तानाशाही पूर्ण तरीके से चुने गये प्रमुख हैं.’ आप नेताओं ने जज बीएच लोया की मौत के मामले में शाह पर निशाना साधा था.