कांग्रेस, तृणमूल, वामदलों का एकमात्र एजेंडा मुझे रोकना: मोदी

कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज दावा किया कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वामदलों के बीच ‘‘पर्दे के पीछे’’ तालमेल है और उनका एकमात्र एजेंडा ‘‘मोदी को रोकना’’ है. उन्होंने यहां चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘आप सोच सकते हैं कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वामदल अलग अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 7:11 PM

कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज दावा किया कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वामदलों के बीच ‘‘पर्दे के पीछे’’ तालमेल है और उनका एकमात्र एजेंडा ‘‘मोदी को रोकना’’ है.

उन्होंने यहां चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘आप सोच सकते हैं कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वामदल अलग अलग (चुनाव) लड रहे हैं. लेकिन उनके द्वारा पर्दे के पीछे से खेले जा रहे खेल को समझने की कोशिश कीजिए. ये तीनों एक ही बात कह रहे हैं, ‘मोदी को रोको’. ’’

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘‘दीदी के भाषण में कुछ और नहीं बल्कि केवल यह बात है कि मोदी को रोको. मुझे डर है कि कहीं दीदी बीमार तो नहीं हैं.’’ राज्य में सारदा चिटफंड और प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटालों के संदर्भ में मोदी ने कहा, ‘‘बंगाल घोटाले वाले बंगाल में बदल गया है. घोटाले के बाद घोटाले हो रहे हैं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘एक तरफ, ‘स्कैम इंडिया’ और दूसरी तरफ, ‘स्कैम बंगाल’. मैं भारत को ‘स्किल्ड इंडिया’ बनाउंगा, ‘स्कैम इंडिया’ नहीं.’’

Next Article

Exit mobile version