आजम के खिलाफ चुनाव आयोग पक्षपाती: मुस्लिम संगठन

रामपुर: चुनाव आयोग पर सपा नेता आजम नेता को लेकर पक्षपाती होने का आरोप लगाते हुए एक स्थानीय मुस्लिम संगठन ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मांग की है कि वह मामले में दखल दें तथा खान के खिलाफ लगी पाबंदी को वापस लिया जाए. ऑल इंडिया मुशावरती काउंसिल ने आज एक बयान में आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 7:44 PM

रामपुर: चुनाव आयोग पर सपा नेता आजम नेता को लेकर पक्षपाती होने का आरोप लगाते हुए एक स्थानीय मुस्लिम संगठन ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मांग की है कि वह मामले में दखल दें तथा खान के खिलाफ लगी पाबंदी को वापस लिया जाए. ऑल इंडिया मुशावरती काउंसिल ने आज एक बयान में आरोप लगाया कि चुनाव आयोग आजम खान के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है.

बयान में कहा गया है, ‘‘राजस्थान की मुख्यमंत्री वसंधुरा राजे, केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह और बेनी प्रसाद वर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणियों को नजरअंदाज कर दिया गया, लेकिन आयोग की ओर से खान को दंडित किया जाना यह साबित करता है कि चुनाव आयोग अपने फर्ज को निष्पक्ष ढंग से निभाने में गलती की है.’’ उधर, आजम खान के जनसंपर्क अधिकारी ससाहत अली खान ने एक बयान में शुक्रवार के दिन :16 मई: को मतगणना किए जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा, ‘‘मुस्लिम समुदाय के लोग हर शुक्रवार को नमाज पढते हैं. ऐसे में पार्टियों के मुस्लिम एजेंट मतगणना में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.’’

Next Article

Exit mobile version