अमित शाह को क्लीनचिट मिलना सीबीआई के कामकाज में स्वतंत्रता दर्शाता है :कांग्रेस
नयी दिल्ली: इशरत जहां और तीन अन्य लोगों के कथित फर्जी मुठभेड मामले में गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह को सीबीआई की ओर से क्लीनचिट को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि यह जांच एजेंसी के कामकाज में स्वतंत्रता को झलकाता है. कांग्रेस प्रवक्ता शशि थरुर ने यहां संवाददाताओं […]
नयी दिल्ली: इशरत जहां और तीन अन्य लोगों के कथित फर्जी मुठभेड मामले में गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह को सीबीआई की ओर से क्लीनचिट को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि यह जांच एजेंसी के कामकाज में स्वतंत्रता को झलकाता है.
कांग्रेस प्रवक्ता शशि थरुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर सीबीआई ने शाह का नाम आरोपपत्र में शामिल नहीं करने का फैसला किया है तो यह सीबीआई का पेशेवर फैसला है.’’ उन्होंने कहा कि यह इस बात का एक और उदाहरण है कि सीबीआई के कामकाज में स्वतंत्रता रहती है जिसे भाजपा और शाह ‘कांग्रेस जांच ब्यूरो’ कहते रहे हैं.थरुर ने कहा कि 2004 के मामले में अभी तक फैसला नहीं आया है इसलिए अदालत ने कोई छूट नहीं दी है. सीबीआई ने आज अपर्याप्त सबूतों का हवाला देते हुए नरेंद्र मोदी के करीबी शाह को कथित फर्जी मुठभेड मामले में क्लीन चिट दे दी.