वाराणसी में रोडशो करेंगे राहुल
नयी दिल्ली: अमेठी में नरेन्द्र मोदी के आक्रामक प्रचार के जवाब में राहुल गांधी वाराणसी में 10 मई को ‘रोडशो’ करेंगे. वह वाराणसी चुनाव क्षेत्र में प्रचार का अंतिम दिन है. मोदी वाराणसी से भाजपा के उम्मीदवार हैं. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष शनिवार को रोडशो के लिए वाराणसी में होंगे. वाराणसी में राहुल […]
नयी दिल्ली: अमेठी में नरेन्द्र मोदी के आक्रामक प्रचार के जवाब में राहुल गांधी वाराणसी में 10 मई को ‘रोडशो’ करेंगे. वह वाराणसी चुनाव क्षेत्र में प्रचार का अंतिम दिन है. मोदी वाराणसी से भाजपा के उम्मीदवार हैं. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष शनिवार को रोडशो के लिए वाराणसी में होंगे.
वाराणसी में राहुल का रोडशो करने का फैसला मोदी द्वारा 5 मई को अमेठी में रैली करने और गांधी परिवार पर निशाना साधने के बाद किया गया.अमेठी में आज मतदान संपन्न हो गया. यहां राहुल के सामने भाजपा की स्मृति ईरानी और आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास हैं.
मोदी ने भी अमेठी में प्रचार के अंतिम दिन रैली की थी. कांग्रेस ब्रीफिंग में पार्टी प्रवक्ता शशि थरुर ने कहा कि हमारे पास इस समय कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन साथ ही कहा कि यह स्वाभाविक है कि राहुल अंतिम चरण में सक्रिय रहना चाहेंगे.