बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस जाना होगा : मोदी
कृष्णानगर (पंबगाल): भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपने पहले के बयानों पर कायम रहते हुए आज फिर कहा कि बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को वापस जाना होगा और दावा किया कि साल 2005 में ममता बनर्जी ने भी वही बात की थी जो अब वह कर रहे हैं. मोदी ने कहा […]
कृष्णानगर (पंबगाल): भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपने पहले के बयानों पर कायम रहते हुए आज फिर कहा कि बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को वापस जाना होगा और दावा किया कि साल 2005 में ममता बनर्जी ने भी वही बात की थी जो अब वह कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय की उस टिप्प्णी को सम्मान देने का प्रयास करेंगे जिसमें कहा गया कि घुसपैठ भारत पर हमले की कार्रवाई है.
उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि घुसपैठ भारत पर आक्रमण है. मुङो उच्चतम न्यायालय के कहे को सम्मान देने में कोई हिचक नहीं है. उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि उसे लागू किया जाना है.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार ने कहा कि बांग्लादेश से आए शरणार्थियों का मामला अलग है और यह भारत के सभी राज्यों की जिम्मेदारी है कि वे इनका पुनर्वास करें.
उन्होंने कहा, ‘‘भारत में आने वाले दो तरह के लोग हैं. पहला घुसपैठिए और दूसरा शरणार्थी. जो लोग शरणार्थी हैं वे हमारा परिवार हैं. यह भारत सभी जिम्मेदारी है कि वे पूरे सम्मान के साथ उनका पुनर्वास करें.’’