मातृभूमि के लिए जान न्योछावर करने को हर वक्त तत्पर रहनेवाले हमारे सैनिक भाइयों के परिवार का मनोबल कितना ऊंचा होता है, इसकी एक बानगी असम से देखने को मिल रही है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें एक महिला सेना की वर्दी में अपनी गोद में नन्ही सी बच्ची को थामे अपने पति के अंतिम संस्कार में पहुंची.
दिल को झकझोर कर देने वाली इस वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिला मेजर कुमुद डोगरा हैं, जो अपनी पति विंग कमांडर दुष्यंत वत्स के अंतिम संस्कार में जा रही हैं.
गौरतलब है कि 15 फरवरी को असम के माजुली जिले में भारतीय वायुसेना का एक माइक्रोलाइट विमान हादसे का शिकार हो गया था. इसमें विंग कमांडर दुष्यंत वत्स और एक अन्य पायलट की जान चली गयी.
वायरल हो रही यह तस्वीर वत्स के अंतिम संस्कार की है. और महिला की गोद में जो नन्ही बच्ची है, वह इस साहसी दंपती की पांच दिन की दूधमुंही बेटी है.
तस्वीर में कुमुद अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में जाते हुए दिख रही हैं. गोद में वह तौलिये में लिपटी अपनी बेटी को लिये हुए हैं. मेजर कुमुद के साथ इस दौरान और लोग भी मौजूद थे. तस्वीर के वायरल होते ही हर कोई अब महिला मेजर के जज्बे और साहस की तारीफ कर रहा है.
लोगों ने कुछ इस तरह किया मेजर कुमुद के जज्बे को सलाम –
बहरहाल, बताया जाता है कि माइक्रोलाइट विमान में तकनीकी खराबी होने पर पायलटों ने इसकी इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन इसी दौरान इसमें आग लग गयी थी. वायुसेना अधिकारियों के मुताबिक, ब्रह्मपुत्र के पास रेत में चॉपर का कुछ मलबा मिला है. इस मामले की जांच जारी है.