13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीजे दीपक मिश्रा समेत सुप्रीम कोर्ट के सात जज 2018 में हो जायेंगे सेवानिवृत्त

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के सात न्यायाधीश इस वर्ष एक मार्च के बाद सेवानिवृत्त हो जायेंगे. उच्चतम न्यायालय में वर्तमान में छह न्यायाधीशों की कमी है, जबकि दो न्यायाधीशों की नियुक्ति की अनुशंसा सरकार के पास लंबित है. उच्चतम न्यायालय और कानून मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक न्यायमूर्ति अमिताभ राय एक मार्च को सेवानिवृत्त […]

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के सात न्यायाधीश इस वर्ष एक मार्च के बाद सेवानिवृत्त हो जायेंगे. उच्चतम न्यायालय में वर्तमान में छह न्यायाधीशों की कमी है, जबकि दो न्यायाधीशों की नियुक्ति की अनुशंसा सरकार के पास लंबित है. उच्चतम न्यायालय और कानून मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक न्यायमूर्ति अमिताभ राय एक मार्च को सेवानिवृत्त होंगे जिसके बाद न्यायमूर्ति राजेश अग्रवाल चार मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

न्यायमूर्ति राय के कामकाज का अंतिम दिन शुक्रवार था, क्योंकि शीर्ष अदालत होली की छुट्टियों के बाद पांच मार्च को खुल रहा है. वेबसाइट पर बताया गया है कि शीर्ष अदालत में प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के बाद वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर 22 जून को सेवानिवृत्त होंगे. इसके बाद न्यायमूर्ति आदर्श गोयल छह जुलाई को सेवानिवृत्त होंगे. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा दो अक्तूबर को सेवानिवृत्त होंगे जिसके बाद न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ 29 नवंबर और न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर 30 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे. न्यायाधीशों के सेवानिवृत्त होने और छह न्यायाधीशों की कमी से कॉलेजियम पर दबाव बढ़ेगा कि वह नामों की अनुशंसा करे और सरकार पर नियुक्तियों में तेजी लाने का दबाव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें