गुरुवार तक निबटा लें बैंकिंग का कामकाज एटीएम दे सकती हैं धोखा, 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगर आपका बैंकिंग संबंधी कामकाज अटका है तो उसे गुरुवार तक निबटा लें, क्योंकि शुक्रवार से लगातार तीन दिन तक बैंकों में ताला लटका रहेगा. दो और तीन मार्च (शुक्रवार तथा शनिवार) को होली की छ़ुट्टी तथा 4 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक नहीं खुलेंगे. इसके साथ ही एटीएम में भी नकदी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 7:43 AM
अगर आपका बैंकिंग संबंधी कामकाज अटका है तो उसे गुरुवार तक निबटा लें, क्योंकि शुक्रवार से लगातार तीन दिन तक बैंकों में ताला लटका रहेगा. दो और तीन मार्च (शुक्रवार तथा शनिवार) को होली की छ़ुट्टी तथा 4 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक नहीं खुलेंगे. इसके साथ ही एटीएम में भी नकदी की कमी होने की आशंका है. दरअसल रिजर्व बैंक से छोटे नोटों की सप्लाई कम हो रही है. इसे देखते हुए यह नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है कि एटीएम कभी भी धोखा दे सकती है. हालांकि बैंक प्रबंधकों का कहना है कि बैंकों ने छुट्टियों को देखते हुए एटीएम पर पैसे की पर्याप्त व्यवस्था कर रखी है.
स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि बिहार में होली की छुट्टी 2 और 3 मार्च को है जबकि झारखंड में 1 तथा 2 मार्च को छुट्टी है. बिहार प्रोविंसियल बैंक इम्प्लाइज यूनियन के सचिव संजय तिवारी ने कहा कि एटीएम में क्षमता के अनुरूप पूरा पैसा डाला जायेगा, ताकि होली के मौके पर असुविधा न हो.

Next Article

Exit mobile version