अंतिम संस्कार करने के लिए पहनना पड़ा हेलमेट, 200 लोगों में 50 गंभीर रूप से घायल

पलवल : अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों में 50 लोग गंभीर रूप से घायल गये. 200 लोग हमले की चपेट में आये. कई लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भरती कराना पड़ा. अंतिम संस्कार में शामिल हुए सभी लोगों को हेलमेट पहनकर इस अंतिम यात्रा में शामिल होना पड़ा. पढ़ें क्या है पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 11:15 AM

पलवल : अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों में 50 लोग गंभीर रूप से घायल गये. 200 लोग हमले की चपेट में आये. कई लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भरती कराना पड़ा. अंतिम संस्कार में शामिल हुए सभी लोगों को हेलमेट पहनकर इस अंतिम यात्रा में शामिल होना पड़ा. पढ़ें क्या है पूरी घटना…

हरियाणा के पलवल में ठाकुर बीर सिंह के अंतिम संस्कार में 200 से ज्यादा लोग शामिल थे. परिवार शोक में डूबा था. अंतिम संस्कार के लिए गमजदा परिवार मोक्षधाम श्मशान घाट पहुंचा. अचानक अफरा तफरी मच गयी. श्मशान घाट में मौजूद मधुमक्खियों ने अंतिम यात्रा में शामिल लोगों पर हमला कर दिया. शुरूआत में तो मधुमक्खियों को भगाने की पूरी कोशिश हुई लेकिन 200 लोग जब इसकी चपेट में पूरी तरह आ गये. 50 लोग घायल हो गये और कुछ लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भरती करना पड़ा.

मधुमक्खियों के हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. अस्पताल में भरती ब्लॉक समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया , अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी हो रही थी अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. अंत में परिवार के लोग दोबारा अंतिम संस्कार केलिए गये तो माथे पर हेलमेट और पूरे बांध के कपड़े पहनकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए. इस घटना के बाद मधुमक्खियां उड़ाने के लिए नगर परिषद की तरफ फॉगिंग की गई.

Next Article

Exit mobile version