बोले एडमिरल लांबा- हिंद महासागर पर हमारी पैनी नजर, ज्यादा दिलचस्पी ले रहा है चीन

नयी दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कहा कि छह मार्च से शुरू हो रहे द्विवार्षिक नौसेना अभ्यास के लिए भारत का आमंत्रण मालदीव ने ठुकरा दिया है. यह अभ्यास 13 मार्च तक चलने वाला है जिसे ‘मिलन-2018’ नाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि हिंद महासागर में चीन की मौजूदगी और दिलचस्पी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 12:59 PM

नयी दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कहा कि छह मार्च से शुरू हो रहे द्विवार्षिक नौसेना अभ्यास के लिए भारत का आमंत्रण मालदीव ने ठुकरा दिया है. यह अभ्यास 13 मार्च तक चलने वाला है जिसे ‘मिलन-2018’ नाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि हिंद महासागर में चीन की मौजूदगी और दिलचस्पी बढ़ गयी है और इस पर भारत पैनी नजर रखे हुए है.

लांबा ने मंगलवार को कहा कि मालदीव ने द्विवार्षिक नौसेना अभ्यास में शिरकत का भारत का निमंत्रण ठुकरा दिया है. एडमिरल लांबा ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों को बताया कि मालदीव ने इसके लिए कोई कारण नहीं बताया है. नौसेना सूत्रों ने बताया कि 16 से ज्यादा देश इस अभ्यास में अपनी शिरकत की पुष्टि कर चुके हैं.

इससे पहले अभ्यास ‘मिलन-2018’ के संबंध में सुनील लांबा ने एक दैनिक अखबार से बात की. बातचीत में एडमिरल लांबा ने इशारा किया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की नेवी ने इस क्षेत्र में अपनी तैनातियां भी बढ़ा दी हैं. नौसेना प्रमुख ने कहा, कि मिलन का फोकस इस क्षेत्र की सहयोगी नौसेना पर है. हिंद महासागरीय देश होने के बावजूद इस अभ्यास में पाकिस्तान को नहीं बुलाने पर उन्होंने कहा कि इसका मकसद ‘लुक ईस्ट’ और एक्ट ईस्ट ज्यादा है.

अभ्यास मिलन-2018 का क्या है उद‌्देश्य ?

जानकारों की मानें तो 1995 में शुरू हुए इस अभ्यास का उद‌्देश्य पूर्वी एशिया एवं दक्षिण पूर्व एशिया की नौसेनाओं की मित्रता को बढ़ावा देना है. मिलन से भारत औपचारिक और अनौपचारिक संवाद स्थापित करना चाहता है. यह भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत के समुद्री पड़ोसी देशों की सुरक्षा-स्थिरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सूचक बन गया है. देश के पश्चिमी क्षेत्र में समुद्री मार्गों की सुरक्षा पर भारत को यह ध्यान रखना होगा कि मलक्का स्ट्रैट से होकर भी उसका बड़ा कारोबार होता आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version