22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की नकल, फोन पर हुई बातचीत का किया जिक्र

नयी दिल्ली :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी की नकल करते हुए उनकी तारीफ की और संकेतों में अपनी नाराजगी भी जतायी. डोनाल्ड ट्रंप ने हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर ज्यादा आयात शुल्क को लेकर भारत पर निशाना साधा है. ट्रंप ने मीडिया के सामने पीएम मोदी की नकल उतारते हुए कहा, हमें कुछ […]

नयी दिल्ली :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी की नकल करते हुए उनकी तारीफ की और संकेतों में अपनी नाराजगी भी जतायी. डोनाल्ड ट्रंप ने हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर ज्यादा आयात शुल्क को लेकर भारत पर निशाना साधा है.

ट्रंप ने मीडिया के सामने पीएम मोदी की नकल उतारते हुए कहा, हमें कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है. ट्रंप कंपनी हार्ले पर आयात शुल्क लगाने से नाराज हैं. ट्रंप की चिंता इससे जाहिर होती है कि इस मामले में उन्होंने दो हफ्ते के भीतर दूसरी बार यह टिप्पणी की है.
ट्रंप ने गर्वनरों को संबोधित करते हुए मोदी की तारीफ की फिर तंज कसा उन्होंने कहा, मोदी, जिन्हें मैं शानदार शख्स समझता हूं उन्होंने कॉल किया और कहा कि वह इसे (आयात शुल्क) 50 फीसदी कर रहे हैं. मैंने कहा ओके, लेकिन हमें कुछ हासिल नहीं हो रहा है. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को पीएम मोदी के भारतीय उच्चारण और हाव-भाव की नकल की.
ट्रंप ने अपनी आवाज धीमी और मुलायम कर दी. गंभीर बनते पीएम मोदी की बात दोहरायी, मैं आपको बस इतना बताना चाहता हूं कि हमने इसे घटाकर 75 फीसदी किया और हम इसे और घटाकर 50 फीसदी कर रहे हैं. फोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, क्या इस खबर के बाद मुझे रोमांचित हो जाना चाहिए.
गौरतलब है कि ट्रंप मोटरसाइकलों पर आयात शुल्क लगने से नाराज हैं. ट्रंप ने तर्क दिया कि भारतीय मोटरसाइकल अमेरिका में बेची जाती है. इस पर हम टैक्स नहीं लगाते. ट्रंप भारत से भी यही उम्मीद रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें