काला हिरण शिकार मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को

जोधपुर : जोधपुर की एक अदालत ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले की सुनवाई पांच मार्च तक के लिए टाल दी है.गौरतलब है कि ‘हम साथ साथ हैं ‘ फिल्म की शूटिंग के दौरान साल 1998 में सलमान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था. अबतक इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 2:13 PM


जोधपुर :
जोधपुर की एक अदालत ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले की सुनवाई पांच मार्च तक के लिए टाल दी है.गौरतलब है कि ‘हम साथ साथ हैं ‘ फिल्म की शूटिंग के दौरान साल 1998 में सलमान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था. अबतक इस मामले में कई चरणों में गवाही हो चुकी है.

इस मामले की सुनवाई के दौरान सलमान खान खुद कई बार कोर्ट में पेश हुए हैं. इस मामले में चार जनवरी 2018 को सुनवाई हुई थी. सलमान भी उस वक्त मौजूद थे. सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बिंद्रे और तब्बू पर भी शिकार का आरोप है. बता दें कि सलमान के खिलाफ जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र के कांकाणी गांव की सरहद में 1 और 2 अक्टूबर 1998 की रात में दो काले हिरणों का शिकार करने और आर्म्स ऐक्ट के तहत मामाल दर्ज किया गया था. सलमान पर एक्सपायर हो चुके लाइसेंस के साथ हथियार रखने और इस्तेमाल करने के आरोप में आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. सलमान यहां अपनी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए आए थे. वह दो बार जोधपुर जेल में भी जा चुके हैं.
जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर ने गत 21 अप्रैल को अपील पर सुनवाई करते हुए सलमान के अधिवक्‍ता को 20000 के जमानत मुचलका पेश करने के आदेश दिये थे. इसी साल 18 जनवरी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने फैसला सुनाते हुए सलमान खान को अवैध हथियार रखने के आरोप से बरी कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version