नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और राज्य के मौजूदा हालात के बारे में चर्चा की. करीब 20 मिनट की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटी और पाकिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में सुरक्षा हालात के बारे में सिंह को जानकारी दी.
श्रीनगर की चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने कल कहा था कि नियंत्रण रेखा के उस पार लॉचिंग पैड पर बड़ी संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं जो घुसपैठ की फिराक में हैं.