इस साल 150 शहरों में होगा NEET परीक्षा का आयोजन : जावेडकर
नयी दिल्ली : केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि आयोजन स्थलों पर छात्रों की पहुंच आसान बनाने के लिए इस साल 107 के मुकाबले 150 सीटों पर नीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘‘नीट 2018 की परीक्षा के लिए 43 नये केन्दों को मंजूरी दी गयी […]
नयी दिल्ली : केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि आयोजन स्थलों पर छात्रों की पहुंच आसान बनाने के लिए इस साल 107 के मुकाबले 150 सीटों पर नीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘‘नीट 2018 की परीक्षा के लिए 43 नये केन्दों को मंजूरी दी गयी है. पहली बार 150 शहरों में नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 2017 में 107 शहरों में नीट परीक्षा आयोजित की गयी थी.’ मंत्री ने कहा, ‘‘जिस किसी भी शहर में 4,000 और उससे अधिक छात्रों ने आवेदन किया था और 2017 में जिन शहरों में परीक्षा केन्द्र नहीं था उन सब जगहों पर नीट 2018 परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा.
‘ नये परीक्षा केन्द्रों में आंध्र प्रदेश में पांच, असम में दो, गुजरात में तीन, महाराष्ट्र में छह, ओडिशा में चार, तमिलनाडु में दो, केरल में पांच, तेलंगाना में दो, पश्चिम बंगाल में तीन, उत्तर प्रदेश में तीन और छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, कर्नाटक और उत्तराखंड में एक-एक बनाया जाएगा. इस साल छह मई को नीट परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आठ फरवरी को शुरू हुयी और यह नौ मार्च तक चलेगी। 10 मार्च दोपहर साढ़े 11 बजे तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा