15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट से आवास तक श्रीदेवी के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़, दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत का केस किया क्लोज

दुबई/मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे अनिल अंबानी के निजी विमान से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा. भारी भीड़ के कारण पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट के दूसरे दरवाजे से बाहर निकाला गया. बोनी कपूर के साथ अर्जुन कपूर और संजय कपूर भी मौजूद थे. एयरपोर्ट पर अनिल कपूर समेत […]

दुबई/मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे अनिल अंबानी के निजी विमान से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा. भारी भीड़ के कारण पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट के दूसरे दरवाजे से बाहर निकाला गया. बोनी कपूर के साथ अर्जुन कपूर और संजय कपूर भी मौजूद थे. एयरपोर्ट पर अनिल कपूर समेत कई हस्तियां मौजूद थीं.

श्रीदेवी के अंतिम दर्शन को लेकर देर रात तक मुंबई के लोखंडवाला स्थित आवास पर भारी भीड़ मौजूद रही. कई प्रशंसकों को रोते हुए भी देखा गया.

इसके पहले मंगलवार दोपहर श्रीदेवी की मौत को लेकर चल रही अटकलों को विराम देते हुए दुबई लोक अभियोजक कार्यालय ने केस को बंद कर दिया और कहा कि मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से हुई. विस्तृत जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिवार को सौंप दिया गया. ‘द दुबई मीडिया आफिस’ ने कई ट्वीट करके कहा कि मामला अब बंद हो चुका है.

71 घंटे बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर को लाया गया लोखंडवाला के ग्रीन एकर्स, आज अंतिम संस्कार

फाॅरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने के कारण हुई. जुमेराह एमीरेट्स टावर्स होटल के कमरे में अभिनेत्री के मृत पाये जाने के तीन दिन बाद परिवार को आखिरकार उनका पार्थिव शरीर सौंपा गया. श्रीदेवी के सौतेले बेटे अर्जुन कपूर भी शव लाने के लिए सुबह में दुबई पहुंचे थे. शाहरुख खान, गौरी खान, रजनीकांत, कमल हासन, रणबीर सिंह, दीपिका भी पहुंचे.

सेलब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जायेगा शव

परिवार ने एक विस्तृत बयान में कहा कि अंतिम संस्कार के लिए ले जाये जाने से पहले श्रीदेवी का शव लोखंडवाला में सेलब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जायेगा, जहां लोग साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक अपनी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं. परिवार ने कहा कि मीडिया भी अपना सम्मान व्यक्त कर सकता है, ‘बशर्ते, कैमरा, रिकार्डिंग उपकरण आदि संबंधित स्थल से बाहर रखे जाएं.’ अपराह्न दो बजे शवयात्रा शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें