15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का आरोप, बदले की भावना से की गयी कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी को मोदी सरकार की “बदले की कार्यवाही” और घोटालों व कुशासन से “ध्यान भटकाने का तरीका” बताया। पार्टी के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी उन्हें सरकार को जवाबदेह ठहराने के लिए सच बोलने […]


नयी दिल्ली :
कांग्रेस ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी को मोदी सरकार की “बदले की कार्यवाही” और घोटालों व कुशासन से “ध्यान भटकाने का तरीका” बताया। पार्टी के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी उन्हें सरकार को जवाबदेह ठहराने के लिए सच बोलने से भटका नहीं सकती. सुरजेवाला ने कहा कि इस सरकार को कटघरे में खड़े करने वाले भ्रष्टाचार के घोटालों, कुशासन और कुप्रशासन को छिपाने के लिए ध्यान भटकाने का यह नायाब तरीका है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “पी चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ की गयी बदले की कार्यवाही से कांग्रेस पार्टी को रोका नहीं जा सकता है. हम सच बोलना जारी रखेंगे. हम मोदी सरकार के घोटालों को उजागर करते रहेंगे और हम उन्हें देश के लोगों के प्रति जवाबदेह ठहराना जारी रखेंगे.” ब्रिटेन से लौट रहे कार्ति चिदंबरम को आज सुबह आठ बजे चेन्नई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया. सीबीआई ने पिछले साल 15 मई को एक प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2007 में पी. चिदंबरम के केंद्रीय वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया को विदेशों से करीब 305 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त करने के लिए एफआईपीबी मंजूरी मिलने में कथित अनियमितताएं हुईं. इस मामले में कार्ति पर 10 लाख रुपये प्राप्त करने के आरोप लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें