भारत ने कहा-ट्रूडू की भारत यात्रा के दौरान अटवाल को आमंत्रित करने से कोई लेना देना नहीं
नयी दिल्ली : भारत ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उसका कनाडा उच्चायोग की ओर से मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में दोषी करार दिये गये खालिस्तानी आतंकवादी जसपाल अटवाल की मौजूदगी या उच्चायुक्त द्वारा आयोजित भोज में उसे आमंत्रित किये जाने के विषय से कोई लेना देना नहीं है और इस बारे में किसी तरह […]
नयी दिल्ली : भारत ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उसका कनाडा उच्चायोग की ओर से मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में दोषी करार दिये गये खालिस्तानी आतंकवादी जसपाल अटवाल की मौजूदगी या उच्चायुक्त द्वारा आयोजित भोज में उसे आमंत्रित किये जाने के विषय से कोई लेना देना नहीं है और इस बारे में किसी तरह की अटकलें आधारहीन एवं अस्वीकार्य है.
भारत की ओर से यह ठोस बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू को इस विषय पर उठे विवाद को लेकर वहां की संसद में विपक्ष के असहज सवालों का सामना करना पड़ा था. उनसे उस रिपोर्ट के बारे में सवाल किये गये जिसमें कहा गया था कि भारत सरकार में एक धड़े ने हाल की उनकी भारत यात्रा के दौरान व्यवधान डालने का प्रयास किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘हमने जसपाल अटवाल को कनाडा के प्रधानमंत्री के सम्मान में रखे गये भोज समेत दो कार्यक्रमों में आमंत्रित करने के विषय पर कनाडा की संसद में चर्चा को देखा है.’
उन्होंने कहा, ‘हम पूरी तरह से स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि सुरक्षा एजेंसियों समेत भारत सरकार का मुंबई में कनाडा उच्चायोग की ओर से आयोजित समारोह में जसपाल अटवाल की मौजूदगी या नयी दिल्ली में आयोजित भोज में उसे आमंत्रित करने से कोई लेना देना नहीं है.’ कुमार ने कहा, ‘इस बारे में कोई भी अटकल आधारहीन और अस्वीकार्य है.’