22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धांधली के खिलाफ धरना : एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच पर अड़े छात्र

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में राज्य कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा में हुई तथाकथित धांधली के खिलाफ सीबीएसई से जांच कराने की मांग को लेकर हजारों छात्र अड़े हुए हैं. इन छात्रों की मांग है कि संयुक्त स्नातक स्तर के टीयर-2 की परीक्षा में कथित तौर पर हुई धांधली की जांच सीबीआई […]

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में राज्य कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा में हुई तथाकथित धांधली के खिलाफ सीबीएसई से जांच कराने की मांग को लेकर हजारों छात्र अड़े हुए हैं. इन छात्रों की मांग है कि संयुक्त स्नातक स्तर के टीयर-2 की परीक्षा में कथित तौर पर हुई धांधली की जांच सीबीआई से करायी जाये.

इसे भी पढ़ें : एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ आइसा का प्रदर्शन

इन छात्रों का आरोप है कि बीती 17-22 फरवरी तक हुई परीक्षा का पर्चा पहले ही लीक हो चुका था. हालांकि, अपनी इस मांग को लेकर छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल चेयरमैन से भी मिला. चेयरमैन का कहना है कि पहले छात्र ठोस सबूत जुटा कर दें, उसके बाद हम कोई कार्रवाई कर पाएंगे. मै अपने स्तर पर सीबीआई जांच मांग का फैसला नहीं कर सकता हूं.

गौरतलब है कि देश भर के हजारों युवाओं ने एसएससी पर पर्चा लीक होने और नकल का आरोप लगाया है. इस साल संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा टीयर 2 में 1,89,843 प्रतियोगी छात्र शामिल हुए थे. ये परीक्षा देश के अलग-अलग केंद्रों पर 17-22 फरवरी के बीच हुई. परीक्ष ऑनलाइन थी. छात्रों का आरोप है कि जब वे परीक्षा दे कर बाहर आये, तो पता चला कि परीक्षा का पर्चा सोशल मीडिया पर पहले ही लीक हो चुका है. सोशल मीडिया पर परीक्षा के प्रश्नपत्र के स्क्रीन शॉट पहले से ही मौजूद थे. एसएससी दफ्तर के बाहर हजारों छात्र उसी लीक पेपर की फोटो कॉपी लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

छात्रों की नाराजगी अपनी उपेक्षा से भी बढ़ रही है. छात्र इस बात से भी आक्रोश मे हैं कि इतने दिन से वो अलग अलग जगह धरने में बैठे हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नही है. यहां तक कि रोजगार का मुद्दा उठा अपनी राजनीति चमकाने वाले राजनीतिक दल भी इस हल्ला बोल में उनका साथ नही दे रहे हैं. कॉलेज औऱ विश्वविद्यालयों में युवाओं के हित के लिए खड़े होने का दावा करने वाले छात्र संघ भी इन छात्रों के समर्थन में खुलकर सामने नही आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें