नीरव मोदी की मौजूदगी की पुष्टि करने की स्थिति में नहीं है अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि सरकार हीरा कारोबारी नीरव मोदी के अमेरिका में होने से जुड़ी खबरों से अवगत है, लेकिन इनकी पुष्टि नहीं कर सकता है. विदेश विभाग के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया, ‘‘ हम हालिया मीडिया रपटों से अवगत हैं कि नीरव मोदी अमेरिका में है लेकिन इनकी पुष्टि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2018 12:27 PM

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि सरकार हीरा कारोबारी नीरव मोदी के अमेरिका में होने से जुड़ी खबरों से अवगत है, लेकिन इनकी पुष्टि नहीं कर सकता है. विदेश विभाग के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया, ‘‘ हम हालिया मीडिया रपटों से अवगत हैं कि नीरव मोदी अमेरिका में है लेकिन इनकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं.”

यह पूछे जाने पर कि क्य नीरव मोदी का पता लगाने के लिए विदेश विभाग भारत सरकार को सहयोग प्रदान कर रहा है तो प्रवक्ता ने कहा, ‘‘श्री मोदी (नीरव) की जांच के संदर्भ में भारतीय अधिकारियों को कानूनी सहयोग प्रदान करने करने को लेकर आप विधि विभाग से संपर्क कर सकते हैं.” अमेरिकी विदेश विभाग ने मोदी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी के मामले में मोदी और उसके मामा मेहुल चोक्सी तथा कुछ अन्य लोग जांच का सामना कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version