मां की अपील के बाद घर लौटा आतंकी, अबतक 12 आतंकी कर चुके हैं समर्पण
जम्मू/श्रीनगर : कश्मीर में आतंकवाद की राह पकड़ चुका एक युवक अपनी मां की अपील के बाद शुक्रवार को घर लौट आया. पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने ट्वीट किया, ‘विलखती मां की अपील पर एक और नौजवान घाटी में हिंसा का रास्ता छोड़ परिवार के पास लौट आया है.’ उन्होंने परिवार को फिर से एकसाथ […]
जम्मू/श्रीनगर : कश्मीर में आतंकवाद की राह पकड़ चुका एक युवक अपनी मां की अपील के बाद शुक्रवार को घर लौट आया. पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने ट्वीट किया, ‘विलखती मां की अपील पर एक और नौजवान घाटी में हिंसा का रास्ता छोड़ परिवार के पास लौट आया है.’ उन्होंने परिवार को फिर से एकसाथ आने के लिए बधाई भी दी. इस नौजवान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उससे जुड़े ब्योरे को गोपनीय रखा गया है. पिछले साल पुलिस ने ऐलान किया था कि स्थानीय आतंकवादियों के समर्पण की पेशकश को स्वीकार किया जायेगा. इसके बाद से 12 से अधिक आतंकी समर्पण कर चुके हैं.
इससे पहले 2017 में हिंसा का रास्ता चुननेवाले चार और युवकों ने इस रास्ते को छोड़कर घर वापसी की थी. पिछले महीने ही जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा नेता विक्रम रंधावा के विधान परिषद में पूछे गये सवाल के जवाब में बताया था कि हिंसा का रास्ता चुननेवाले चार युवक अपने घर लौट आये हैं.
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था, कोशिश की जा रही है कि आतंकवादकीराह पकड़नेवाले युवाओं के परिवारों को समझाया जाये कि वे अपने बच्चों को वापस बुला लें. सीएम दावा करती हैं कि उनकी सरकार युवाओं को आकर्षित करनेवाले कार्यक्रमों जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिये उन्हें मुख्यधारा में वापस ला रही है.