12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिपुरा चुनाव: सीएम कैंडिडेट की रेस में विप्लव कुमार देव सबसे आगे

अगरतला : त्रिपुरा में इस बार भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है. रुझानों की माने तो भाजपा 40 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. भाजपा के नेता इस बड़ी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को बधाई दे रहे हैं. इस बीच लोगों […]

अगरतला : त्रिपुरा में इस बार भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है. रुझानों की माने तो भाजपा 40 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. भाजपा के नेता इस बड़ी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को बधाई दे रहे हैं.

इस बीच लोगों के जेहन में यह प्रश्‍न उठ आ रहा है कि त्रिपुरा में सरकार बनने के बाद भाजपा का मुख्यमंत्री कौन होगा ? सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रदेश प्रभारी विप्लव देव का नाम मुख्‍यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहा है. यहां चर्चा कर दें कि चुनाव प्रबंधन में भाजपा की त्रिमूर्ति में हेमंत विस्व सरमा, सुनील देवधर और विप्लव देव का नाम शामिल है.

आप भी जानें विप्लव देव को ?

त्रिपुरा में भाजपा को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाल विप्लव देव 48 वर्ष के हैं. उनका जन्म दक्षिण त्रिपुरा के उदयपुर सबडिविजन में हुआ था. विप्लव कुमार पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

छवि साफ है विप्लव देव की

1999 में त्रिपुरा यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट विप्लव के खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. बनमालीपुर (पश्चिमी त्रिपुरा) में विप्लव चुनावी मैदान में हैं जहां उनका मुकाबला ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के कुहेली दास से है. विप्लव ने नामांकन पत्र के साथ दिये ऐफिडेविट में अपनी आय मात्र 2,99,290 रुपये बतायी है.

आरएसएस से हैं संबंध
विप्लव कुमार शुरुआत दिनों से ही राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे हैं. आरएसएस के वरिष्ठ नेता के. एन. गोविंदाचार्य के साथ काम करने का मौका इन्हें मिल चुका है. विप्लव लंबे समय से संगठन में काम कर चुके हैं. विप्लव की पत्नी बैंक में कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें