वियतनाम के साथ भारत ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के अलावा किये कई अहम समझौते

नयी दिल्ली : वियतनाम के राष्ट्रपति ट्रान दाई कुआंग तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के राष्ट्रपति ट्रान दाई कुआंग ने बातचीत के बाद संयुक्त बयान जारी किया. मोदी ने वियतनामी राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद कहा, हमने रक्षा विनिर्माण सहित रक्षा क्षेत्र में सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2018 2:02 PM


नयी दिल्ली :
वियतनाम के राष्ट्रपति ट्रान दाई कुआंग तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के राष्ट्रपति ट्रान दाई कुआंग ने बातचीत के बाद संयुक्त बयान जारी किया.

मोदी ने वियतनामी राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद कहा, हमने रक्षा विनिर्माण सहित रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया. हम एक खुले, समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिए साथ मिलकर काम करेंगे जहां अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान हो और बातचीत के जरिये मतभेदों का हल किया जाये.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दोनों पक्ष स्पष्ट नियम-आधारित क्षेत्रीय संरचना को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनामी राष्ट्रपति ट्रान दाई कुआंग ने रक्षा और व्यापार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग सहित कई मुद्दों पर भी बातचीत की.

इससे पहले दिन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वियतनाम के राष्ट्रपति से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों देशों के बीच की रणनीतिक साझेदारी को आगे और मजबूत बनाने के कदमों पर चर्चा की गयी. कुआंग का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया. कुमार ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय बातचीत से पहले वियतनाम के राष्ट्रपति ट्रान दाई कुआंग का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया.’

Next Article

Exit mobile version