ससुराल पहुंचने से पहले मां बनी दुल्‍हन, फिर दूल्‍हे ने किया कुछ ऐसा

नयी दिल्‍ली : हरियाणा के अंबाला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबर है कि शादी के कुछ ही घंटों के बाद एक नयी नवेली दुल्‍हन ने एक क्‍यूट सी बच्‍ची को जन्‍म दिया. एक हिंदी दैनिक अखबार के अनुसार शादी के बाद विदा हुई दुल्‍हन ने रास्‍ते में ही एक निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2018 4:15 PM

नयी दिल्‍ली : हरियाणा के अंबाला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबर है कि शादी के कुछ ही घंटों के बाद एक नयी नवेली दुल्‍हन ने एक क्‍यूट सी बच्‍ची को जन्‍म दिया.

एक हिंदी दैनिक अखबार के अनुसार शादी के बाद विदा हुई दुल्‍हन ने रास्‍ते में ही एक निजी अस्‍पताल में एक बच्‍ची को जन्‍म दिया. यह खबर जंगल की आग की तरह फैलने लगी और लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. लेकिन इसी बीच एक और चौंकाने वाला फैसला दूल्हे ने लिया और उन्‍होंने अस्‍पताल में बताया कि नवजात बच्‍ची उसी की है.

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात राजस्‍थान के भरतपुर से हरियाणा के जलांधर में बारात आयी. विवाह अच्‍छे से संपन्‍न हुई और रात में ही विदाई हो गयी. लेकिन बारात लौटने के क्रम में रास्‍ते में ही दुल्‍हन को लेबर पेन हुआ और उसे एक निजी अस्‍पताल में भरती कराया गया. बाद में दुल्‍हन ने एक बच्‍ची को जन्‍म दिया. हालांकि विवाद बढ़ने से पहले दूल्हे ने उस बच्‍ची को अपना बताया और उसे स्‍विकार कर लिया.

हालांकि अस्‍पताल प्रबंधन से बच्‍ची को सौंपने से इनकार कर दिया और मामले की शिकायत महिला आयोग में कर दिया. बाद में महिला आयोग की अध्‍यक्ष अस्‍पताल पहुंची और दुल्‍हन से बात की, लेकिन दुल्‍हन ने उनसे कुछ भी शिकायत नहीं की. बाद में दुल्‍हन और दूल्हे ने अस्‍पताल के रजिस्‍टर में अपना हस्‍ताक्षर कर बच्‍ची को ले गये. इस तरह मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version