नॉर्थ ईस्ट इलेक्शन में मिली जीत पर बोले मोदी- Thank you for support
नयी दिल्ली : पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए वोटरों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया – मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा की जनता बोली है. उन्होंने ट्वीट किया मैं इन तीनों राज्यों […]
नयी दिल्ली : पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए वोटरों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया – मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा की जनता बोली है. उन्होंने ट्वीट किया मैं इन तीनों राज्यों के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने गुड गवर्नेंस के एजेंडा और ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का समर्थन किया है. हम उनके सपनों को पूरा करने के प्रति संकल्पबद्ध हैं.
People of Meghalaya, Nagaland and Tripura have spoken!
I thank the people of these states for supporting the good governance agenda and ‘Act East Policy’ of @BJP4India & our valued allies. We remain committed to working towards fulfilling the dreams & aspirations of the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2018
Time and again, election after election, the people of India are reposing their faith in the positive and development oriented agenda of the NDA. People do not have the time or respect for negative, disruptive and disconnected politics of any kind.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2018