12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के बाद बोले शाह, पीएम मोदी की विकास यात्रा पर जनता की मुहर

नयी दिल्ली :मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा, जनता ने दिल से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहा है.उन्होंने कहा, मैं कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूं. हमारे वैसे […]

नयी दिल्ली :मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा, जनता ने दिल से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहा है.उन्होंने कहा, मैं कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूं. हमारे वैसे कार्यकर्ता जो वामपंथियों के साथ संघर्ष करते हुए शहीद हुए हैं उन्हें भी इस अवसर पर श्रद्धाजंलि देता हूं. शाह ने इस क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं, प्रभारियों को बधाई दी. वर्ष 2014 के चुनाव में जब प्रधानमंत्री नरेंद्री पूर्वोत्तर के राज्यों में गये थे, तो उन्होंने विकास पर जोर दिया था. शपथ लेने के तुरंत बाद विकास पर काम किया. पैसा पहले भी आवंटित होता था. अब पैसा विकास में बदल रहा है.

पीएम मोदी को श्रेय

शाह ने जीत का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए कहा, यह पीएम मोदी के नीतियों की जीत है. त्रिपुरा में 1.3 फीसद वोट मिलता था. सिर्फ एक सीट पर जमानत बची थी. आज एनडीए की 43 सीट मिली है. हम 50 फीसद वोट को क्रॉस कर चुके हैं. चुनावी राजनीति में यह बड़ी उपलब्धि है. हमारे कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की है. त्रिपुरा की जनता ने आज पूर्ण बहुमत दिया है.
साथी दल मिलकर बनायेंगे सरकार
भले ही हमें पूर्ण बहुमत हो लेकिन हम साथी दल के साथ मिलकर सरकार बनायेंगे. नागालैंड में हमें पिछले चुनाव में 1 सीट मिली थी आज 10 सीटें मिली है. मेघालय में हमारे साथी दलों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस को वहां बहुमत नहीं मिला. तीनों चुनाव के नतीजे आने वाले विधानसभा औऱ लोकसभा चुनाव का परिचायक है. आज बंगाल और केरल के कार्यकर्ताओं के लिए विशेष आनंद है वहां सालों से इन
कार्यकर्ताओं ने वामदल के हिंसा की राजनीति को झेला है.
पीएम मोदी ने जनता के हित में काम किया
लेफ्ट को कई पसंद नहीं कर रहा पहले पश्चिम बंगाल और अब त्रिपुरा.पूर्वोत्तर में हमारी विजय से पार्टी का सच्चा अखिल भारतीय स्वरूप सामने आया है. शाह ने कहा, आज मैं किसी पर तंज कसना नहीं चाहता लेकिन पीएम मोदी ने जिस तरह गरीबों के लिए काम किया यह उसी का परिणाम है. त्रिपुरा में 20 ट्राइबल सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की है. यह शुभ संकेत है. आने वाले चुनाव के लिए हमारा हौसला बढ़ा है. 21 राज्यों में एनडीए की सरकार है. पीएम मोदी ने महंगाई पर लगाम लगायी, सीमा सुरक्षा पर ध्यान दिया. लोकत्र के अंदर सरकार कैसी चल रही है यह परिणाम दिखाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें