नयी दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में सीबीआइ जांच को लेकर दिल्ली में छात्रों का आंदोलन रविवार को छठे दिन भी जारी है. प्रदर्शनकारियों से नेताओं और सामाजिक संस्थाओं के लोगों को मिलना जारी है. इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे आज दिल्ली पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की. हजारे ने यहां कहा कि आंदोलन शांति के साथ करें…हिंसा का रास्ता न अपनायें…यह जो आपके साथ सलूक हुआ है उससे पूरे देश की छवि पर असर पड़ा है. आपको बता दें कि इससे पहले अन्ना हजारे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी.
आंदोलन के पांचवे दिन यानी शनिवार की बात करें तो इस दिन भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख मनोज तिवारी ने मामले को लेकर एसएससी के चेयरमैन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एसएससी के चेयरमैन से मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. दिल्ली के लोधी रोड में देश भर से पहुंचे हजारों छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. छात्रों के प्रदर्शन के बाद मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है.
पेपर लीक मामले में प्रदर्शनकारी छात्रों को भाजपा का साथ मिलने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. आंदोलनकारी छात्रों से मिलने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे थे. उन्होंने यहां पहुंचकर छात्रों का हाल जाना और उनकी मांग को जायज ठहराया. छात्रों से मुलाकात कर उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी छात्रों को माईक और दरी भी नहीं उपयोग करने दिया जा रहा है. यह कैसा लोकतंत्र है.
यहां चर्चा कर दें कि छात्र संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा की सीबीआइ जांच कराने की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि इस परीक्षा में अनियमितता बरती गयी और प्रश्न पत्र लीक किये गये. बिहार के अभ्यर्थी रोहित ने बताया, ‘परीक्षा में अनियमितताएं थीं, गणित के प्रश्न-पत्र का उत्तर 21 फरवरी को परीक्षा के दौरान ही सोशल मीडिया पर नजर आने लगी.’