नयी दिल्ली : भारत के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का मुंबई के भायखला जेल में आइएनएक्स मीडिया की मालकिन इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी से आमना-सामना हो सकता है. INX Media में विदेशी निवेश की अनुमति दिलाने के लिए घूसखोरी के मामले में सीबीआइ कार्तिऔर इंद्राणी के अलावा कार्ति और पीटर से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है. कार्ति इस वक्त सीबीआइ की हिरासत में हैं. उन्हें मुंबई लाया जा चुका है. इंद्राणी और पीटर शीना बोरा हत्याकांड में भायखला जेल में बंद हैं.
इसे भी पढ़ें : आइएनएक्स मीडिया से पैसा लेने के मामले में कार्ती चिदंबरम से सीबीआइ ने की दूसरी बार पूछताछ
पी चिदंबरम के बेटे कार्ति को पिछले हफ्ते घूस लेने के मामले में चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. अब उन्हें कार्ति चिदंबरम पर मीडिया समूह INX Media में विदेशी निवेश की अनुमति दिलाने के लिए घूस लेने का आरोप है. उस वक्त उनके पिता वित्त मंत्री थे.
INX Media Case: #KartiChidambaram at Byculla jail in Mumbai; he will be brought face-to-face with Indrani Mukerjea and Peter Mukerjea, separately pic.twitter.com/zqtEn7GNQh
— ANI (@ANI) March 4, 2018
आइएनएक्स मीडिया लिमिटेड के निदेशकों पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के इकबालिया बयानों के आधार पर सीबीआइ ने कार्ति चिदंबरम को बुधवार को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि पीटर और इंद्राणी मुखर्जी ने बयान में आरोप लगाया था कि उन्होंने कार्ति के पिता पी चिदंबरम के निर्देशों पर एफआईपीबी क्लियरेंस के लिए उन्हें (कार्ति को) सात लाख अमेरिकी डॉलर दिये थे.
इसे भी पढ़ें : INX Media Case : चिदंबरम के बेटे के खिलाफ 3 घंटे चली सुनवाई, कोर्ट ने कार्ति को 6 मार्च तक सीबीआइ की कस्टडी में भेजा
इसके बाद सीबीआइ ने अदालत से कहा कि INX Media केस में बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए यह पूछताछ जरूरी है.इनकी उपस्थिति से जांच से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को साबित करने में मदद मिलेगी.
क्या है मामला
मई,2017 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि वर्ष 2007 में जब कार्ति के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे. तब 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का विदेशी निवेश हासिल करने की खातिर INX Media को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी देने में अनियमितता बरती गयी थी. इस मामले मेंकार्ति पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा था. इसके अलावा INX Media द्वाराकियेगये कथित गैरकानूनी भुगतानों की जानकारी के आधार पर CBI ने भी कार्ति चिदंबरम तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था.