OMG : तांत्रिक के फेर में फंसकर इस महिला ने उजाड़ लिया अपना ही सुहाग, पढ़िये…
नयी दिल्ली : भूत-प्रेत, जादू-टोना, तंत्र-मंत्र के फेर में फंसकर भारत में अक्सर घर-बार उजड़ते हुए देखा गया है. इस बार फिर एक महिला ने एक तांत्रिक के फेर में फंसकर अपना ही सुहाग उजाड़ लिया. यह मामला देश की राजधानी दिल्ली का है, जहां एक महिला ने तांत्रिक के बहकावे में आकर अपने ही […]
नयी दिल्ली : भूत-प्रेत, जादू-टोना, तंत्र-मंत्र के फेर में फंसकर भारत में अक्सर घर-बार उजड़ते हुए देखा गया है. इस बार फिर एक महिला ने एक तांत्रिक के फेर में फंसकर अपना ही सुहाग उजाड़ लिया. यह मामला देश की राजधानी दिल्ली का है, जहां एक महिला ने तांत्रिक के बहकावे में आकर अपने ही पति को जहर दे दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला के पति की मौत हो गयी. चौंकाने वाली बात तो यह है कि आरोपी महिला और तांत्रिक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें : तांत्रिक की शरण में सदर अस्पताल
मामले के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने तांत्रिक के कहने पर अपने पति की जहर देकर हत्या करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है और साथ में तांत्रिक को भी गिरफ्तार किया गया है. महिला की पहचान केवी रमा के रूप में की गयी है. इस महिला को बहकाने वाले तांत्रिक का नाम श्याम सिंह उर्फ भगत सिंह है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, बीती 26 फरवरी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से दिल्ली पुलिस को फोन किया गया था कि एक शख्स को बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया है. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस शख्स की पहचान डीएस मूर्ति के रूप की गयी है. फोन पर पुलिस को सूचना दी गयी कि मृतक की पत्नी ने ही उसे अस्पताल में दाखिल कराया था और एंट्री रजिस्टर में फोन नंबर भी लिखा था. बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद से एक कार दिखायी दी, जिसके नंबर की मदद से पुलिस को महिला के कालीबाड़ी स्थित घर का पता चला. इस बीच मृतक के भाई को भी आंध्र प्रदेश से बुलाया गया.
पुलिस ने जब सख्ती से केवी रमा से पूछताछ की, तो उसने अपने पति को जहर देकर मारने की बात कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि जहर का इंतजाम तांत्रिक ने किया था. महिला के कबूलनामे के बाद मृतक के भाई ने पुलिस में एक लिखित शिकायत दी, जिसके बाद से पुलिस ने इस पूरे मामले में आईपीसी 302, 120बी और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, डीएस मूर्ति एक फाइनेंस मैनेजर था और रमा सरकारी नौकरी करती थी. पुलिस को उसने बताया कि उसकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी. पति शराब का आदी था और परिवार पर 10 से 12 लाख का कर्ज भी हो गया था. वह इन सब से छुटकारा पाना चाहती थी, इसलिए उसने तांत्रिक से मुलाकात की, जिसने ये पूरी साजिश रची.