रविशंकर ने कांग्रेस पर बोला हमला कहा, हमारी सरकार में एक भी एनपीए नहीं
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज पीएनबी घोटाला मामले में विपक्ष के विरोध और त्रिपुरा की जीत पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, त्रिपुरा की जीत देश के लिए बहुत बड़ी जीत है. कांग्रेस पिछले 4 सालों से डर और भ्रम फैलानी की राजनीतिक […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज पीएनबी घोटाला मामले में विपक्ष के विरोध और त्रिपुरा की जीत पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, त्रिपुरा की जीत देश के लिए बहुत बड़ी जीत है. कांग्रेस पिछले 4 सालों से डर और भ्रम फैलानी की राजनीतिक कर रही है.
बड़े अर्थशास्त्री माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वक्त व्यवस्था खराब थी. कांग्रेस को तकनीक से डर लगता है क्योंकि यह पारदर्शिता लाती है. जिस राफेल डील पर कांग्रेस सवाल खड़ी करती है . यह हैरान करने वाला है कि जिस पार्टी का हाथ बोफोर्स जैसे घाटाले और हथियार की खरीद फरोख्त में रहा है वह हमसे सवाल कर रही है. दस सालों में यह राफेल डील नहीं कर सके.
पीएनबी घोटाले पर विपक्ष के हंगामे को निशाना बनाता हुए कहा, हमारी सरकार के दौरान एक भी लोन एनपीए नहीं है. सारे लोन यूपीए सरकार के दौरान के हैं जो एनपीए है. कांग्रेस यूपी, हरियाणा , झारखंड , कश्मीर में हारी. हम उम्मीद करते थे कि नार्थ ईस्ट में उनकी पकड़ है पर कांग्रेस त्रिपुरा और नागालैंड में शुन्य. नागालैंड में भाजपा ने 20 उम्मीदवार उतारे और 12 जीत गये